[ad_1]
हर हाल में धारा-144 का करें पालन
इधर, नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर और एसपी अशोक मिश्रा ने वीडियो जारी कर लोगों को धारा 144 के तहत घरों में रहने की अपील कर रहे हैं। पिछले 2 दिनों से शहर में धारा 144 के बावजूद कर्फ्यू जैसा माहौल देखने को मिल रहा है । हालांकि युवक की हत्या के बाद जिला प्रशासन द्वारा शनिवार की देर रात आनन-फानन में मायकिंग कर शहर में कर्फ्यू लगाने की घोषणा की गई थी। मगर कुछ ही घंटे बाद डीएम ने कर्फ्यू के आदेश को निरस्त करते हुए पुनः धारा 144 ही जारी रहने का आदेश दिया।
Nalanda News: धारा 144 का करें पालन नहीं तो होगी कार्रवाई, नालंदा के डीएम-एसपी का कड़क संदेश
बिहार शरीफ में कैंप कर रहे अधिकारी
वहीं, पटना के कमिश्नर कुमार रवि और आईजी राकेश कुमार राठी बिहार शरीफ में ही कैंप कर रहे हैं। दिनभर सड़कों पर पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों की गाड़ी ही दौड़ती नजर आ रही है। वही उपद्रवियों से निपटने के लिए केंद्रीय बलों की टीम बिहार शरीफ पहुंच गई है। 9 कंपनियां बिहार शरीफ आ चुकी हैं, जिन्हें संवेदनशील और अति संवेदनशील वाले इलाके में तैनाती की गई है। साथ ही बेवजह सड़कों पर घूमने वालों की पुलिस खातिरदारी भी कर रही है।
रिपोर्ट- प्रणय राज
[ad_2]
Source link