Home Bihar Munger University: पीजी सेमेस्टर थर्ड के शेड्यूल में बड़ा बदलाव, इस तारीख से परीक्षा

Munger University: पीजी सेमेस्टर थर्ड के शेड्यूल में बड़ा बदलाव, इस तारीख से परीक्षा

0
Munger University: पीजी सेमेस्टर थर्ड के शेड्यूल में बड़ा बदलाव, इस तारीख से परीक्षा

[ad_1]

रिपोर्ट- सिद्धांत राज

मुंगेर: मुंगेर विश्विद्यालय ने सभी 17 कॉलेजों में स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट थर्ड की परीक्षा आरंभ कर दी है. सोमवार को पहले दिन विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय के सामान्य अध्यन विषय में कुल 16,713 परीक्षार्थियों को शामिल होना था. जिसमें विज्ञान और वाणिज्य में कुल 2944 छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए तो वहीं 38 छात्र-छात्राएं अनुपस्थिति रहे. कला संकाय में कुल 13,455 छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए तो वहीं 276 अनुपस्थित रहे. जबकि एस.बी.एन. कॉलेज गढ़ीरामपुर के एक छात्र को कदाचार करने के आरोप में परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया.

इस प्रकार होगी ऑनर्स विषय की परीक्षा

ग्रुप ए में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, मैथमेटिक्स, कॉमर्स, एआईएच तथा ग्रुप बी राजनीति विज्ञान, गृह विज्ञान, भूगोल, फारसी, अंग्रेजी और अर्थशास्त्र की परीक्षा होगी. पार्ट थर्ड के तीनों संकाय के छात्रों के परीक्षा रूटीन को ग्रुप ए , बी, सी और D में बांटा गया है. जिसमे अगली परीक्षा 29 दिसंबर को होगी. जिसमें ग्रुप ए और बी ऑनर्स विषय वाले छात्रों की परीक्षा होगी. प्रथम पाली में ग्रुप ‘ए’ वाले छात्रों के पेपर-6 की परीक्षा और दूसरी पाली में ग्रुप ‘बी’ के छात्रों के पेपर-6 की परीक्षा ली जाएगी.

पीजी सेमेस्टर थर्ड के रूटीन में हुआ बड़ा बदलाव

मुंगेर विश्वविद्यालय अंतर्गत पीजी (स्नातकोत्तर) सेमेस्टर थर्ड ( सत्र 2019- 2021 ) के परीक्षा की तिथि में परिवर्तन करते हुए विश्वविद्यालय ने नया परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है. विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बताया कि आगामी नगर निकाय चुनाव एवं बीपीएससी की परीक्षा को देखते हुए पीजी सत्र 2019-21 के सेमेस्टर थर्ड की परीक्षाएं अब 2 जनवरी से 9 जनवरी तक आयोजित की जाएगी.

टैग: बिहार के समाचार हिंदी में, मुंगेर न्यूज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here