Home Bihar Munger News: शहादत दिवस पर याद किए गए सुरेंद्र बाबू सहित 5 पुलिसकर्मी, नक्सल अटैक में हुए थे शहीद

Munger News: शहादत दिवस पर याद किए गए सुरेंद्र बाबू सहित 5 पुलिसकर्मी, नक्सल अटैक में हुए थे शहीद

0
Munger News: शहादत दिवस पर याद किए गए सुरेंद्र बाबू सहित 5 पुलिसकर्मी, नक्सल अटैक में हुए थे शहीद

[ad_1]

रिपोर्ट- सिद्धांत राज

मुंगेर. बिहार के मुंगेर जिले में 5 जनवरी 2005 को एक ऐसी घटना हुई थी, जिसने लोगों को हिलाकर रख दिया था. इसी दिन मुंगेर के तत्कालीन एसपी के सी सुरेंद्र बाबू सहित पांच पुलिसकर्मी नक्सलियों से लोहा लेने के दौरान बारूदी सुरंग की चपेट में आकर शहीद हो गए थे. तभी से हर वर्ष उनकी याद में शहादत दिवस मनाया जाता है. मुंगेर के तत्कालीन एसपी के.सी.सुरेंद्र बाबू सहित पांच पुलिसकर्मियों का 18वां शहादत दिवस मनाया गया. जिसमें मुंगेर रेंज के डीआईजी, एसपी, डीएसपी, एसडीएम, अभियान एसपी सहित कई पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों ने वीर गति को प्राप्त जांबाजों की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए नमन कर उनके बलिदान को याद किया.

एसपी सहित पांच जवान हुए थे शहीद

दरअसल, 5 जनवरी 2005 का यह काला दिन मुंगेर के लोगों को हमेशा याद रहेगा. इसी दिन मुंगेर के तत्कालीन एसपी केसी सुरेंद्र बाबू समेत पांच पुलिसकर्मियों की भीमबांध के सोनरवा गाँव के समीप माओवादियों ने बारूदी सुरंग विस्फोट कर जान ले ली थी. इसमें एसपी केसी सुरेंद्र बाबू समेत पुलिस जवान धु्रव ठाकुर, मो.अब्दुल कलाम, शिव कुमार राम, ओम प्रकाश गुप्ता, मो.इस्लाम शहीद हुए थे.

जंगली इलाकों में पुलिस ने बेहतर कम्युनिकेशन किया स्थापित

हवेली खड़गपुर थाना परिसर में मुंगेर के तत्कालीन एसपी केसी सुरेंद्र समेत पांच पुलिसकर्मियों के शहादत दिवस पर पहुंचे डीआईजी संजय कुमार ने कहा कि इस अवसर हम गमगीन जरुर हैं, लेकिन हमारे उत्साह में कहीं कोई कमी नहीं है. आज जिस तरह पुलिस आगे बढ़ रही है और जंगल में अपना कम्यूनिकेशन कर लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. डीआईजी ने लोगों से मिलने वाले सहयोग की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि आज एक साल के अंदर जंगल में पुलिस कैम्प का निर्माण किया गया और आवागमन शुरू कर दिया गया है.

पहले था नक्सल क्षेत्र अब बन गया पिकनिक स्पॉट

जिला एसपी जगुनाथ रेड्डी ने कहा की 5 जनवरी 2005 की घटना जो हुई थी वह मुंगेर जिले की सबसे बड़ी घटना थी. उन्होंने कहा कि बिहार में जहां-जहां नक्सली का प्रभाव था, वहां कई पुलिस अधिकारी व कर्मी शहीद हुए हैं. जिसमे मुंगेर जिले से तत्कालीन एसपी केसी सुरेंद्र बाबू सहित पांच पुलिस जवान शहीद हुए थे. उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाके की तस्वीर बदल गई है और भीमबांध, चोरमारा और पैसरा में पुलिस कैम्प खुल जाने से यह भयावह इलाका लोगों के लिए अब पिकनिक स्पॉट बन गया है.

टैग: बिहार के समाचार, मुंगेर खबर

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here