Home Bihar Munger News: शराबी के ड्रामे से उत्पाद विभाग की टीम का छूटा पसीना, देखें वायरल वीडियो

Munger News: शराबी के ड्रामे से उत्पाद विभाग की टीम का छूटा पसीना, देखें वायरल वीडियो

0
Munger News: शराबी के ड्रामे से उत्पाद विभाग की टीम का छूटा पसीना, देखें वायरल वीडियो

[ad_1]

सिद्धांत राज
मुंगेर: बिहार में पूरी तरह है शराब बंदी है. इसके बाद भी शराब पीकर सड़क पर हंगामा करने वाले मिल ही जाते है. इससे ही जुड़ा मामला मुंगेर से सामने आया है. जहां एक शराबी सड़क पर हंगामा कर रहा था. जिसे गिरफ्तार करने बाद उत्पाद विभाग की टीम को वाहन पर बिठाने में पसीना छूट पड़ा. दरअसल, मुंगेर जिला मुख्यालय स्थित किला परिसर अंतर्गत शहीद पार्क के निकट एक शराबी शराब पीकर हंगामा कर रहा था. उत्पाद विभाग की टीम को इसकी सूचना मिली. जहां टीम मौके पर पहुंची और उसके बाद जो हुआ वह सुन आप भी हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे.

शराबी को पकड़ने में छूट गए उत्पाद विभाग टीम के पसीने
उत्पाद विभाग की टीम इन दिनों विशेष अभियान के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शराब पीने और बेचने वालों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत छापेमारी कर रही है. इसी दौरान उत्पाद विभाग की एक टीम ने मुख्यालय के किला परिसर स्थित शहीद स्मारक के पास एक शराबी को हंगामा करते पकड़ा. पुलिस ने ब्रेथ एनालाइजर से जांच की तो शराब पीने की पुष्टि हुई. फिर क्या था शराबी पुलिस के गाड़ी में बैठने से मना कर दिया और ड्रामा करना शुरू कर दिया. उत्पाद विभाग की टीम उसे जब भी वाहन पर बिठाने की कोशिश करते शराबी सड़क पर लेट कर पुलिस से छोड़ने की मिन्नतें करने लगता. यह ड्रामा काफी देर तक चलता रहा.

ड्रामा को देखने के लिए जुट गई भीड़
शराबी और पुलिस के बीच चल रहे इस ड्रामा को देखकर आस-पास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. वहीं उत्पाद टीम लगातार शराबी को वाहन पर बिठाने की कोशिश करता रहा, लेकिन शराबी किसी तरह से निकल जाता और सड़क पर लेटकर एक ही बात का रट लगा रखा था कि उसने शराब नहीं पिया है, उसे छोड़ दिया जाए.

हालांकि, काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने किसी तरह शराबी को वाहन में बिठाया और उत्पाद थाना लेकर गए. वहीं दूसरी ओर अन्य शराबी इस हंगामा को देख भागने लगा. उसको भी उत्पाद विभाग की टीम ने पकड़कर वाहन में बिठाया और फिर थाना लेकर गए.

टैग: बिहार के समाचार, मुंगेर न्यूज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here