Home Bihar Munger News : वन विभाग की टीम नहीं पकड़ सकी कटखना बंदर, लोगों मे आक्रोश ,ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

Munger News : वन विभाग की टीम नहीं पकड़ सकी कटखना बंदर, लोगों मे आक्रोश ,ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

0
Munger News : वन विभाग की टीम नहीं पकड़ सकी कटखना बंदर, लोगों मे आक्रोश ,ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

[ad_1]

रिपोर्ट : सिद्धांत राज

मुंगेर : जिले के तारापुर नगर क्षेत्र के विभिन्न मोहल्ले में विगत 3 दिनों से बंदरों ने अपना आतंक इस कदर मचा रखा है कि लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. कटखने बंदरों ने अब तक दो दर्जन लोगों को शिकार बनाकर अस्पताल पहुंचा दिया है. इस घटना के बाद नगरवासियों में भय का माहौल है. वहीं इसकी जानकारी ग्रामीणों ने तारापुर एसडीएम रंजीत कुमार को दी. जिसके बाद एसडीएम ने वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी. वन विभाग की टीम तारापुर पहुंची, लेकिन बंदरों को पकड़ने में असफल रही .

कटखने बंदर के आतंक से परेशान लोगों का गुस्सा चरम पर पहुंच गया है. वन विभाग भी इन बंदरों को पकड़ने में असफल साबित हो रहा है .वन विभाग की विफलता से लोगों में गुस्सा है . इसी वजह से ग्रामीणों ने तारापुर-देवघर मुख्य राजमार्ग-22 को बांस और बैरियर लगाकर तकरीबन 1 घंटे तक जाम कर दिया. सड़क जाम के कारण दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई . जिससे आवाजाही पूर्ण रूप से बाधित हो गयी थी . स्थानीय लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द कटखने बंदर के आतंक से लोगों को मुक्ति दिलाया जाए.

स्थानीय लोगों में है आक्रोश
स्थानीय कुंदन रजक, सदानंद कुमार, मो. सद्दाम सहित अन्य लोगों ने बताया कि विगत 3 दिनों से मानसिक रूप से विक्षिप्त बंदर का आतंक मोहल्ले में कहर बरपा रहा है. परन्तु इस विषय पर अभी भी प्रशासन गंभीर नहीं है. वन विभाग की टीम आई है, परंतु उसके पास पकड़ने की अच्छी व्यवस्था नहीं है . एयर गन नहीं रहने की वजह से बंदर को पकड़ना मुश्किल हो रहा है. बंदर विभिन्न मोहल्ले में पहुंचकर लोगों को नुकसान पहुंचा रहा है.

बंदरों के कारण लोगों का जीना हुआ मुहाल
तारापुर के दुकानदार बंदर के डर से व्यवसाय नहीं कर पा रहे है. साथ ही यहां के लोग अपने घर के दरबाजे को बंद रख रहे है. तारापुर के परिजन अपने बच्चों को लेकर भी डरे हुए हैं. बच्चे स्कूल और कॉलेज नहीं जा पा रहें है. वहीं जाम की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे बीडीओ संजय कुमार, अपर थानाध्यक्ष अजितेंद्र कुमार ने जाम करने वाले लोगों को समझाकर मामला शांत कराया और सड़क से जाम हटवाया. जिसके बाद मुख्य सड़क पर वाहनों की आवाजाही पुनः शुरू हो गई. बंदर को पकड़ने में वन विभाग की टीम लगातार प्रयास कर रही है.

टैग: बिहार के समाचार हिंदी में, मुंगेर खबर

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here