
[ad_1]
रिपोर्ट- सिद्धांत राज
मुंगेर: रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए मुंगेर के किशन केशरी को मानव कल्याण संगठन मोकामा द्वारा मानव रक्षक अवार्ड से सम्मनित किया गया है. समाजसेवी किशन केशरी ने बताया की सम्मान व संगोष्ठी में बिहार के करीब 35 जिलों के प्रतिनिधि ने हिस्सा लिया था. किशन केशरी मूल रूप से जमुई जिले के रहने वाले हैं. लेकिन वह बचपन से अपने ननिहाल तारापुर में हीं रहते हैं. किशन को इस क्षेत्र में काम करनी की प्रेरणा नानी से मिली है.
बता दें कि किशन केशरी रक्त दान के क्षेत्र में लोगों को बड़े पैमाने पर मदद करने के लिए हेल्प फॉर सोसाइटी के नाम से एनजीओ चलाते है. किशन ने रक्तदान के लिए दर्जनों व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है. जिसमे बिहार के लगभग सभी जिले के लोग जुड़े हुए हैं. किशन मदद मांगने वाले लोगों को हर संभव मदद करते हैं. किशन ने खुद भी अब तक 13 बार रक्तदान कर दिया है.
100 लोगों को खुद रक्तदान करना चाहते हैं किशन
किशन केशरी ने बताया कि हेल्प फॉर सोसाइटी के माध्यम से सैकड़ों लोगों की जान रक्तदान के माध्यम से बचाई है. हर व्यक्ति को जीवन में उनकी शारीरिक क्षमता और चिकित्सीय परामर्श पर समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए. इससे मानव के अंदर कई प्रकार की बड़ी बीमारियां उत्पन्न नहीं होती है. साथ ही रक्तचाप बढ़ना-घटना, मधुमेह की शिकायत भी रक्तदान करने से कम हो जाती है. किशन ने आगे बताया कि रक्तदान करना या इस क्षेत्र में लोगों की मदद करने की प्रेरणा नानी ने जगाया है. रक्त की कमी के लिए किसी को जान गंवाते नहीं देख सकता. इसलिए हस संभव मदद का प्रयास करते हैं. किशन ने आगे बताया कि आयु 100 वर्ष न हो तो चलेगा, लेकिन अपने जीवन में 100 बार रक्तदान जरूर करना चाहता हूं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: रक्तदान, मुंगेर खबर
पहले प्रकाशित : 16 अप्रैल, 2023, 11:51 पूर्वाह्न IST
[ad_2]
Source link