Home Bihar Munger News : गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर चार्ली चैपलिन-2 पहुंचे मुंगेर, बच्चों का किया मनोरंजन

Munger News : गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर चार्ली चैपलिन-2 पहुंचे मुंगेर, बच्चों का किया मनोरंजन

0
Munger News : गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर चार्ली चैपलिन-2 पहुंचे मुंगेर, बच्चों का किया मनोरंजन

[ad_1]

रिपोर्ट- सिद्धांत राज

मुंगेर : दुनिया जिसे चार्ली चैपलिन द्वितीय कहती है और जिसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. उस शख्स ने दुनियाभर में 5500 से ज्यादा लाइव शो और कई शार्ट मूवी और वेब सीरीज में काम किया है. वह शख्स मुंगेर जिले के एक छोटे से गांव बम्बर का रहने वाला राजन कुमार उर्फ हीरो राजन है.

हीरो राजन पूरी तरह जमीन से जुड़ा हुआ इंसान है और छोटे प्लेटफार्म पर भी अपनी कला दिखाने में संकोच नहीं करते हैं. हीरो राजन ने स्कूली बच्चों के बीच जाकर न सिर्फ समय बिताया बल्कि अपनी मिमिक्री अंदाज से बच्चों को हंसाया भी. हीरो राजन जिले के ड्रीम आइडियल स्कूल पहुंचे थे, जहां उन्होंने क्लास में बैठे छोटे छात्रों को अपनी कला दिखाकर खूब हंसाया.

हीरो राजन कभी ने मुत्थुस्वामी बनकर बच्चों को दिखाया, तो कभी चार्ली चैपलिन बनकर उसके हूबहू नाटक को प्रस्तुत किया. वहीं बच्चे हीरो राजन की नाटक को देख खूब ठहाके लगाए और हीरो राजन की कला का उत्साह वर्धन करने के लिए खूब तालियां भी बजाई.

कलाकार के लिए कोई मंच छोटा या बड़ा नहीं होता

हीरो राजन ने कहा कि एक्टर के लिए छोटे पर्दे हो या बड़े पर्दे सब एक जैसा होता है. दोनों जगह पर कलाकार को उतनी ही इज्जत मिलती है. इसलिए कलाकार भी उतनी ही शिद्दत से अपनी प्रस्तुति दिखाता है. हमने दिल्ली के राजपथ से लेकर मुंबई के फिल्म सिटी तक काम किया है. आज अपने गृह क्षेत्र में हैं, जहां एक स्कूल के प्रिंसिपल और स्थानीय गणमान्य ने निवेदन किया की एक बार स्कूल आएं और छोटे बच्चों को अपनी कला की कुछ झलक दिखाएं.

बिहार के लोगों से मिलता है बहुत सारा प्यार

हीरो राजन ने कहा कि जब स्कूल संचालक ने बच्चों के साथ समय बिताने की बात की तो उनकी एक बुलाहट पर स्कूल पहुंच गया और बच्चों के सामने कई तरह के रोल को दिखाया और अपना स्नेह दिया. जिसे स्कूली बच्चे भी काफी खुशी-खुशी स्वीकार कर रहे थे.

उन्होंने आगे कहा कि पूरे बिहार से लोगों का बहुत सारा प्यार मिलता है. लेकिन खासतौर पर जो अपनी जन्मभूमि होती, उससे विशेष लगाव रहता है. इसलिए इस क्षेत्र में चाहे बड़े कार्यक्रम हो या छोटे, उसे चूकना नहीं चाहते हैं. वहीं मौके पर समाजसेवी डॉ. पप्पू एजाज, स्कूल के प्राचार्य एवं शिक्षक-शिक्षका मौजूद थे.

टैग: बिहार के समाचार, मुंगेर खबर

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here