Home Bihar Munger News: इस युवा स्नेक कैचर ने जहरीले कोबरा को पकड़कर इस परिवार को दी राहत, अब तक पकड़ चुका है 880 सांप

Munger News: इस युवा स्नेक कैचर ने जहरीले कोबरा को पकड़कर इस परिवार को दी राहत, अब तक पकड़ चुका है 880 सांप

0
Munger News: इस युवा स्नेक कैचर ने जहरीले कोबरा को पकड़कर इस परिवार को दी राहत, अब तक पकड़ चुका है 880 सांप

[ad_1]

रिपोर्ट- सिद्धांत राज

मुंगेर. जिले के हवेल खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत घोषपुर निवासी सहएनएस कॉलेज के प्राचार्य सबल सिंह के घर में विषैले कोबरा सांप को कई दिनों से देखा जा रहा था. जिससे उनके घरवालों के मन में भय बैठ गया था. सांप के आतंक ने जीना मुहाल कर रखा था. सबल सिंह के घरवाले इतने खौफजदा थे, कि खुद को घर से बाहर कर लिया था. ग्रामीणों ने भी 6 फीट के कोबरा सांप को देखा, लेकिन उसके पास जाकर पकड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे. आखिर में स्नेक कैचर को बुलाया गया. तब जाकर इस जहरीले सांप को रेस्क्यू किया गया. इसके बाद सबल सिंह का पूरा परिवार सहित ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.

स्नेक कैचर ने पकड़ा

एनएस कॉलेज के प्राचार्य सबल सिंह ने बताया कि रविवार को घर के सबसे पुराने दीवार के दरार में विषैला कोबरा सांप नजर आया. उसके बाद लोगों की सूझबूझ और सांप को बिना छेड़े क्षेत्र के जाने माने स्नेक कैचर (सांप पकड़ने वाला) मुन्ना सिंह को बुलाया गया. जहां स्नेक कैचर ने कड़ी मशक्कत के बाद सांप पकड़ने वाली छड़ी और हाथ की मदद से उसे जीवित हीं आखिरकार पकड़ लिया. इस विषैले सांप पकड़े जाने के बाद प्राचार्य के घर देखने वालों की भीड़ जुटने लगी.

अब तक पकड़ चुके हैं 880 सांपों को

स्नेक कैचर मुन्ना सिंह बचपन से ही सांप पकड़ने में माहिर हैं. उन्होंने बताया कि अब तक वह 880 सांपों को पकड़ कर सुरक्षित उसे जंगल मे छोड़ चुके हैं. मुन्ना सिंह ने ये भी बताया कि जब बचपन में वो सांप पकड़ते थे तो उनके घर वाले उन्हें मना करते थे, लेकिन उन्हें यह करना अच्छा लगता था. इसलिए वह बचपन से यह काम कर रहे हैं. उन्होंने सांप पकड़ने के लिए कहीं भी इसकी ट्रेनिंग नही ली है. बस उन्होंने बताया कि बचपन से ही यह कर रहे हैं और यूट्यूब पर देखकर इसे अच्छे तरीके से सीखे हैं. उन्होंने सभी से गुजारिश की है कि सांप को जहां भी देखें मारे नहीं. वह भी हमारा पर्यावरण मित्र है. यदि आपको कहीं भी सांप दिखे तो जरूर संपर्क करें. उसे सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

सांप से है प्यार इसलिए पकड़कर छोड़ आते हैं जंगल

स्नेक कैचर मुन्ना सिंह वन विभाग के कर्मी नहीं बल्कि एक आम इंसान हैं. जहां भी सांप पकड़ते हैं, इसका कोई शुल्क नहीं लेते हैं. सांप पकड़ने के बदले वह कुछ लेते भी नहीं हैं. बस समाज सेवा करते हैं और इस जीव से इनका बचपन से ही लगाव है. इसलिए इसकी जान बचाकर इसे सुरक्षित जंगल में छोड़ते हैं.

टैग: बिहार के समाचार, मुंगेर खबर

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here