[ad_1]
कई देशों में पहुंचा चुके हैं तस्करी का माल
पूर्वी चम्पारण के एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों का एक बडा रैकेट है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तस्करी का धंधा किया करता है। इस गिरोह के सदस्य मुख्यतः जगंली जानवरों और दुर्लभ जानवरों के अंगों की तस्करी किया करता है। इनके सिंडिकेट बांग्लादेश, नेपाल, चीन, पोलैण्ड, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया, हांगकॉग थाईलैंड और अन्य देशों में समुद्री कीडा, सार्क का फीन, कछुआ और अन्य पदार्थों की तस्करी किया करते थे। इनके पास से सुगौली में दस किलो ग्राम नशीले चरस को बरामद किया गया है।
तमिलनाडु का निवासी इम्तेयाज उर्फ अन्ना है गैंग का सरगना: एसपी
एसपी ने बताया कि तमिलनाडु के शिवगंगा का निवासी इम्तेयाज उर्फ अन्ना सरगना है, जिसके सहयोग में रक्सौल का उमेश साह गिरफ्तार किया गया है। जिनसे पुछताछ की जा रही है। इससे इनके गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया जा सकेगा। आज इनके पास से जो दो सींग और चरस बरामद हुई है, उसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत ढाई करोड़ रुपये बताई जा रही है।
[ad_2]
Source link