Home Bihar Motihari News: इलाज के दौरान कैदी की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, बोले- पुलिस की पिटाई से मरा है दिनेश राम

Motihari News: इलाज के दौरान कैदी की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, बोले- पुलिस की पिटाई से मरा है दिनेश राम

0
Motihari News: इलाज के दौरान कैदी की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, बोले- पुलिस की पिटाई से मरा है दिनेश राम

[ad_1]

आभा सिन्हा, पूर्वी चम्पारण: मोतिहारी सेन्ट्रल जेल में बन्द कैदी की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी है। मौत के बाद परिजनों ने सदर अस्पताल परिसर में हंगामा किया। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल चौक को जाम कर दिया। पुलिस ने मृतक दिनेश राम को शराब कारोबार के आरोप में 31 मई को अरेराज नगर पंचायत के बरवा गांव से गिरफ्तार किया था। परिजनों का आरोप है कि गिरफ्तारी के दौरान और उसके बाद अरेराज थाना में दिनेश राम की बेरहमी से पिटाई हुई। इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। जेल में दिनेश की तबीयत बिगड़ने पर जेल प्रशासन नें मोतिहारी सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान आज मौत हो गयी है।


पुलिस की पिटाई से हुई मौत: पत्नी का आरोप
मृतक कैदी दिनेश राम की पत्नी शोभा देवी ने आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस ने घर में घुसकर दिनेश की बेल्ट और लाठी से पिटाई की और गिरफ्तार कर थाना ले गयी। थाना में भी उसकी पिटाई हुई। पुलिस को रोकने पर बच्चे और महिला के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया। दिनेश की मौत पुलिस की पिटाई से हुई है।

हाल ही में जेल से छूट कर आया था दिनेश राम
वहीं पड़ोसी नारद प्रसाद बताते हैं कि दिनेश राम शराब के कारोबार में जेल से हाल ही में छूटा था, जिसकी तबीयत खराब चल रही थी। इस दौरान उसने शराब के कारोबार को छोड़ दिया था, फिर भी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पिटाई की। पुलिस को सफाई देने की भी कोशिश की लेकिन पुलिस ने किसी की भी नहीं सुनी। पुलिस की पिटाई से ही दिनेश राम की मौत आज इलाज के दौरान हो गयी है।

मृतक के तीन मासूम बच्चे
दिनेश के तीन मासूम बच्चे हैं, जो सदर अस्पताल में पहुंचकर विलाप कर बदहवास हैं। वहीं सड़क जाम के दौरान मौके पर पहुंचे मोतिहरी नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार राय ने बताया कि दो दिन से मोतिहारी सेन्ट्रल जेल के कैदी दिनेश राम का नशामुक्ति केन्द्र में इलाज चल रहा था, जहां उसकी आज मौत हो गयी है। परिजनों ने इलाज में लापरवाही और पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here