Home Bihar Motihari: जिले में 9272.42 मीट्रिक टन हुई खाद की आपूर्ति, जाने क्या करने पर आपको मिलेगा यूरिया

Motihari: जिले में 9272.42 मीट्रिक टन हुई खाद की आपूर्ति, जाने क्या करने पर आपको मिलेगा यूरिया

0
Motihari: जिले में 9272.42 मीट्रिक टन हुई खाद की आपूर्ति, जाने क्या करने पर आपको मिलेगा यूरिया

[ad_1]

रिपोर्ट. अमितेश भारद्वाज

मोतिहारी. गेहूं समेत अन्य रबी फसलों की खेती के लिए इस सीजन में मोतिहारी जिले को 60 हजार मीट्रिक टन यूरिया की जरूरत है. इसमें से अभी मात्र 9272.42 मीट्रिक टन ही मिला है. जो मांग का लगभग 16 फीसदी है. ऐसे में किसानो को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.  हालांकि शुक्रवार को यूरिया का रैक मोतिहारी आया जिससे तोड़ी राहत मिलती नजर आ रही है. प्रखंडवार यूरिया आवंटित कर भेज दिया गया है. 2649.42 एमटी यूरिया को पैक्स, इफ्को बाजार व प्रखंड के कुछ खुदरा दुकानदारों को आवंटित किया गया है.

किसान आधार कार्ड के साथ आकर दुकान पर पॉश मशीन में अंगूठा लगाकर यूरिया ले सकेंगे. यूरिया के साथ चाहें तो अन्य दवा व कीटनाशक भी ले सकते हैं, लेकिन इसकी बाध्यता नहीं है. किसानों को प्रति बैग यूरिया 267 रुपए में मिलना है. कहीं भी अधिक दाम पर यूरिया बेचने या जबरन दवा व कीटनाशक देने का प्रयास दुकानदार करते हैं, तो किसान तुरंत किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक, बीएओ को सूचना दे सकते हैं. उनके द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर डीएओ, संबंधित एसडीओ व डीएम को भी सूचना दे सकते हैं.

आपके शहर से (पूर्वी चंपारण)

पूर्वी चंपारण

पूर्वी चंपारण

यहां हो रही खाद की तस्करी!

कृषि विभाग के अनुसार 45 किलो के यूरिया के बोरे की कीमत 266 रुपए है. जबकि किसानों को 266 रुपए में मिलने वाली यूरिया 350 से 500 रुपए तक में मिल रही है. भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के किसान रामअदया यादव, प्रमोद प्रसाद, हासिम अंसारी, मो. शकील, प्रेमशंकर सिंह, रमेश सिंह आदि ने बताया कि खाद विक्रेता धड़ल्ले से खाद की तस्करी कर रहे हैं. भारत-नेपाल की खुली सीमा होने के कारण खाद की तस्करी परवान पर है.

छापेमारी में जब्त एक हजार बोरा खाद

मोतिहारी कस्टम की टीम व चैनपुर एसएसबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र कुंडवा चैनपुर के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर लगभग एक हजार बोरा खाद जब्त किया है. जब्त खाद में डीएपी व यूरिया है. फिलहाल अवैध भंडारण करने वालों को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. कस्टम विभाग के डीसी रोहित खर्रे ने बताया कि कस्टम व एसएसबी ने ज्वाइंट ऑपरेशन कर उक्त कार्रवाई की है. जब्त किए गए अधिकतर खाद गोदाम व दुकान के बाहर रखे गए थे. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

टैग: कृषि विभाग, बिहार के समाचार, भारतीय किसान, Motihari news

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here