Home Bihar Mob Lynching in Bihar : सारण में मुखिया प्रतिनिधि पर फायरिंग के आरोप में तीन को बुरी तरह पीटा, एक की मौत

Mob Lynching in Bihar : सारण में मुखिया प्रतिनिधि पर फायरिंग के आरोप में तीन को बुरी तरह पीटा, एक की मौत

0
Mob Lynching in Bihar :  सारण में मुखिया प्रतिनिधि पर फायरिंग के आरोप में तीन को बुरी तरह पीटा, एक की मौत

[ad_1]

मॉब लिंचिंग में कथित अपराधी की मौत के बाद शव को ले जाती पुलिस

मॉब लिंचिंग में कथित अपराधी की मौत के बाद शव को ले जाती पुलिस
– फोटो : AMAR UJALA DIGITAL

विस्तार

सारण में जन प्रतिनिधि पर फायरिंग करने के आरोप में ग्रामीणों ने चार युवकों को पकड़ कर उनकी जमकर पिटाई कर दी जिसमें एक की मौत हो गई जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव की है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुबारकपुर पंचायत की मुखिया आरती देवी के पति विजय यादव पर चार युवकों ने फायरिंग किया लेकिन गनीमत रही कि इस फायरिंग में वो बाल बाल बच गए। फायरिंग होते ही ग्रामीण उन पर टूट पड़े और वहां मॉब लिंचिंग की स्थिति बन गई। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने उन अपराधियों के बाईक को आग के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने उन घायलों को माँझी पीएचसी में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनमें से एक अमितेष कुमार सिंह  की मौत हो गई। जबकि राहुल कुमार सिंह तथा आलोक कुमार सिंह का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है। विजय यादव ने बताया है कि एक ही बाइक पर सवार चार अपराधियों ने उनपर फायरिंग की जिसमें वे बाल बाल बच गए। उधर गोली की आवाज सुनकर पहुंचे लोगों ने हमलावरों की पिटाई कर दी तथा उनकी बाइक को आग के हवाले कर दिया।

एक वर्ष पूर्व पिता की हुई है हत्या

विजय यादव ने बताया कि लगभग एक वर्ष पूर्व इसी मुर्गाफार्म पर सो रहे उनके पिता मथुरा यादव को अपराधियों को गोली मारकर हत्या कर दी थी।

घायलों ने कहा गलत आरोप लगाकर किया मॉब लिंचिंग

घायलों का कहना है कि वे लोग खेत की पटवनी करने गए थे। इसी क्रम में मुर्गा पार्टी करने के उद्देश्य से मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव के मुर्गा फार्म पर मुर्गा खरीदने के उद्देश्य से गए थे। तभी विजय यादव ने उन्हें एक कमरे में बन्द कर दिया और अपने समर्थकों को बुलाकर लाठी-डंडे, रॉड और हथौड़ी आदि से उनकी पिटाई करने लगे। घायलों का कहना था कि हमलोगों की गलती बस यही है कि मुर्गा फार्म में हमलोग बिना किसी से पूछे अंदर घुस गए थे। इसी वजह से  विजय यादव बहुत नाराज थे।

घायलों ने विजय यादव पर लगाया फायरिंग करने का आरोप

घायलों का यह भी कहना है कि फायरिंग उन लोगों ने नही बल्कि विजय यादव ने किया है। घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंची माँझी थाना पुलिस ने घायलों को ले जाने का प्रयास भी किया। इस दौरान मौके पर मौजूद मुबारकपुर के दो अन्य युवकों की भी पिटाई की गई। उनका भी इलाज चल रहा है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here