[ad_1]
शिक्षा मंत्री सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पूरे देश में धूमधाम से मनाई जा रही है। एमए, एमएससी, पीएचडी, डीएससी, बैरिस्टर-एट-लॉ, डी.लिट, एलएलडी समेत कई शैक्षणिक डिग्रियां लेने के बाद उन्हें ‘ज्ञान का प्रतीक’ कहा जाने लगा। लेकिन, बाबा साहेब के प्रति प्रेम दिखाने के चक्कर में बिहार के विवादित बयानों वाले शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर सामान्य ज्ञान भूल गए। उनकी बाकी बातों पर सभी की अपनी-अपनी राय हो सकती है, लेकिन उन्होंने एक शब्द से अपनी किरकिरी करा ली।
सदी को लेकर कही बात पर हो रहे ट्रोल
रामचरितमानस के बहाने नालंदा खुला विश्वविद्यालय के दीक्षांत समाराेह में बैकवर्ड-फॉरवर्ड पर विवादित बयान देने के बाद से चर्चा में रहे बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने कहा- “इस सदी के (रिपीट- इस सदी के) इस धरती के, न सिर्फ भारत के सबसे बड़े ज्ञानी बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती है।” लोगों ने इस बात पर अपने-अपने अंदाज में शिक्षा मंत्री को ट्रोल किया। कुछ लोग बताने लगे कि दुनिया को शून्य का ज्ञान कराने वाले बिहार के पुत्र आर्यभट्ट को वह भूल गए तो कुछ उन्हें यह सीख देने लगे कि बाबा साहेब का जन्म 19वीं सदी में हुआ था और उनकी पढ़ाई-लिखाई 20वीं सदी में, यह 21वीं सदी है। सोशल मीडिया यूजर्स ने शिक्षा मंत्री को मुख्यमंत्री से आर्यभट्ट के बारे में जानकारी लेने की भी सलाह दी।
[ad_2]
Source link