Home Bihar Migrated Birds: विदेशी परिंदों के पहुंचने से गुलजार हुई भागलपुर की जगतपुर झील, देखें Video – jagatpur lake buzzed with foreign birds – News18 हिंदी

Migrated Birds: विदेशी परिंदों के पहुंचने से गुलजार हुई भागलपुर की जगतपुर झील, देखें Video – jagatpur lake buzzed with foreign birds – News18 हिंदी

0
Migrated Birds: विदेशी परिंदों के पहुंचने से गुलजार हुई भागलपुर की जगतपुर झील, देखें Video – jagatpur lake buzzed with foreign birds – News18 हिंदी

[ad_1]

रिपोर्ट-शिवम सिंह

भागलपुर. बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र स्थित जगतपुर झील में हजारों मील की दूरी तय कर भारी संख्या में विदेशी मेहमान पहुंच रहे हैं. दरअसल ठंड की शुरुआत होते ही जगतपुर झील में मेहमानों का आने का सिलसिला शुरू हो जाता है. हालांकि ठंड कम होने के कारण पक्षी अभी कम मात्रा में पहुंचे हैं. यह पक्षी रूस, मंगोलिया, अलास्का समेत अन्य देशों से हजारों किलोमीटर की दूरी तय कर भागलपुर पहुंचते हैं, जिनमें मुख्य रुप से नॉर्दन सोभलर, गढ़वाल डक, कॉमन पोचार्ड ,कॉमन टील डक, लालसर सहित कई अन्य पक्षी शामिल हैं.

पिछले साल की तुलना इस बार पक्षियों की संख्या में कमी आई है, लेकिन उम्मीद है कि जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी विदेशी मेहमानों का आने का सिलसिला बढ़ता जाएगा. नवंबर माह से ही इन सभी पक्षियों का आने का सिलसिला शुरू हो जाता है, जो कि मार्च के अंत तक यहां प्रवास करते है. विदेशी पक्षियों के आते ही पर्यावरण भी स्थानीय लोग पक्षियों के तस्वीर को अपने कैमरे में कैद करते हैं. वह झील के किनारे समय भी बिताते हैं. वहीं, वन विभाग इसको लेकर काफी सजग है, ताकि सैलानियों को को कोई भी दिक्कत ना हो और झील के आसपास नजर रखी जा रही है. साथ ही स्थानीय लोगों की भी मदद ली जा रही है.

सभी पक्षी सेंट्रल एशियन फ्लाईवेज से होते हुए यहां आते हैं
भागलपुर के वन्यजीव संरक्षक अरविंद मिश्रा ने बताया कि शीतकाल में जब पक्षियों का मूल प्रवास पूरी तरह बर्फ से ढक जाता है. बर्फीले तूफान चलते हैं तो वहा उनका वहां जिंदा रहना तक मुश्किल हो जाता है. भोजन आवास व सुरक्षा कुछ नहीं मिल पाता है, तब यह सभी पक्षी सेंट्रल एशियन फ्लाईवेज से होते हुए यहां आते हैं. इस फ्लाईवेज में हवा का बहाव पक्षियों के अनुकूल होता है.

टैग: भागलपुर न्यूज, बिहार के समाचार

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here