Home Bihar MDM में कीड़े! बच्चों का खाना देखकर आप भी कहेंगे- ये तो जानवर भी न खाए

MDM में कीड़े! बच्चों का खाना देखकर आप भी कहेंगे- ये तो जानवर भी न खाए

0
MDM में कीड़े! बच्चों का खाना देखकर आप भी कहेंगे- ये तो जानवर भी न खाए

[ad_1]

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में एमडीएम में कीड़े मिलने की शिकायत के बाद बच्चों ने पूरा खाने को बिना खाए ही बाहर फेंक दिया। वहीं एमडीएम के भोजन में सोयाबीन में मिले कीड़े के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और स्कूल परिसर में हंगामा करने लगे। मामला सदर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय इंदिरा आवास भितभैरवा का है।

जानकारी के मुताबिक, प्राइमरी स्कूल इंदिरा आवास भितभैरवा में तय मेनू के तहत आज मंगलवार को चावल आलू और सोयाबीन की सब्जी बनाया गया था। लेकिन यहां पर बच्चे जैसे ही एमडीएम का बना भोजन करने लगे, तभी कुछ बच्चों ने खाने में कीड़े देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया। जब शोरगुल सुनकर बच्चो के अभिभावक स्कूल पहुंचे और उन्होंने सब्जी में बने सोयाबीन को देखा, तो उसमें ढेर सारे कीड़े मरे हुए पड़े हुए थे।

अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन के द्वारा जानबूझकर बच्चों को मारने के लिए कीड़ा वाला खाना बनाया गया है। ग्रामीण विजय कुमार ने बताया कि इस प्राइमरी स्कूल में इसके पहले भी एमडीएम में खराब खाना को लेकर शिकायत की गई थी। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। हालांकि इस मामले में प्रिंसिपल सुमित्रा देवी से बात करने की कोशिश की गई। लेकिन वे कार्यालय में मौजूद नहीं थी।

हालांकि फोन पर प्रिंसिपल सुमित्रा कुमारी ने बताया कि उन्हें भेंडर के द्वारा जो सामग्री उपलब्ध कराया गया है, वही खाना में प्रयोग किया गया है। बहरहाल दूषित खाना खाने बच्चे भले ही बच गए। लेकिन स्कूल प्रशासन की यह बड़ी लापरवाही कभी जानलेवा साबित हो सकता है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here