[ad_1]
पूजा हवन करते श्रद्धालु
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
महाशिवरात्रि का महापर्व आज पुरे भारत में धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह से ही मंदिर से लेकर घर तक हरहर महादेव का स्वर दिनभर गूंज रहा है। अहले सुबह से लोग मंदिर के बाहर महादेव के दर्शन और जलाभिषेक के लिए पंक्तिबद्ध खड़े रहे। यह सिलसिला दोपहर तक लगातार चलता रहा महिलाओं बच्चों सहित शिवालों में लोगों की भीड़ बनी रही। पंडित और ज्योतिश्चार्यों की माने तो आज महादेव और शक्ति के मिलन का दिन है। इस बार खास संयोग बन रहा है। ऐसा कहा जाता है कि महाशिवरात्रि उपवास और ध्यान की रात होती है। आज श्रद्धालु महादेव और माता पार्वती की पूजा करते हैं।
बिहार के इन मन्दिरों में सूर्योदय से पहले ही पहुंचे लोग
बिहार के कई महत्वपूर्ण मंदिरों में खासकर भागलपुर के बूढ़ानाथ मंदिर, सुल्तानगंज के बाबा अजगैबीनाथ धाम, सोनपुर का बाबा हरिनाथ मंदिर, मधेपुरा का बाबा सिंघेश्वर नाथ मंदिर, मुजफ्फरपुर का बाबा गरीबनाथ मंदिर, पूर्वी चंपारण का सोमेश्वर नाथ मंदिर,पटना का खाजपुरा मंदिर,बेगूसराय का कर्पूरी स्थान मंदिर सहित हर छोटे बड़े मंदिरों में भक्त महादेव की पूजा अर्चना करते रहे, जो दोपहर तक लगातार चलता रहा।
[ad_2]
Source link