Home Bihar Maha Shivaratri 2023: महाशिवरात्रि पर दरभंगा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, शिव बारात और शोभा यात्रा पर विशेष निगरानी

Maha Shivaratri 2023: महाशिवरात्रि पर दरभंगा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, शिव बारात और शोभा यात्रा पर विशेष निगरानी

0
Maha Shivaratri 2023: महाशिवरात्रि पर दरभंगा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, शिव बारात और शोभा यात्रा पर विशेष निगरानी

[ad_1]

अभिनव कुमार

दरभंगा. बिहार के दरभंगा में शांतिपूर्ण ढंग से महाशिवरात्रि पर्व संपन्न कराने के लिये जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न स्थानों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. दरभंगा के जिलाधिकारी (डीएम) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने शुक्रवार को बताया कि महाशिवरात्रि पर्व के दौरान जिले के शिव मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के द्वारा पूजा एवं जलाभिषेक किया जाता है. इस दौरान काफी भीड़ जुटती है. साथ ही विभिन्न शिव मंदिरों में अष्टयाम, भजन कीर्तन तथा शिव बारात एवं जुलूस और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.

उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक दृष्टिकोण से संवेदनशील एवं मिश्रित आबादी होने के कारण भोलेनाथ की बारात एवं शोभा यात्रा निकाले जाने वाले मार्गों पर विशेष निगरानी रखने की आवश्यकता है. उन्होंने जिला संयुक्तादेश में विभिन्न प्रखंडों में घटित सांप्रदायिक विवाद का जिक्र करते हुए, वैसे स्थलों पर विशेष निगरानी एवं सतर्कता बरतने के निर्देश सभी संबंधित थाने को दिये हैं.

आपके शहर से (दरभंगा)

विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा-व्यवस्था बनाये रखने के लिए इंतजाम

विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा-व्यवस्था बनाये रखने हेतु 244 स्थलों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्त की गयी है. उन्होंने महाशिवरात्रि पूजा के अवसर पर सभी थाना अध्यक्ष, ओपी अध्यक्ष, अंचल पुलिस निरीक्षक, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को ऐसे स्थानों पर जहां जुलूस, शिव बारात इत्यादि के दौरान असामाजिक तत्वों के द्वारा ईदगाह, मस्जिद एवं आने-जाने वाले रास्ते में किसी प्रकार की बात को उभारकर तनाव उत्पन्न करने की कोशिश करते हैं वैसे स्थानों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया.

यह प्रतिनियुक्त सभी संबंधित दंडाधिकारी, पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को कोविड-19 के संक्रमण के मद्देनजर एसओपी का शत-प्रतिशत पालन करने एवं करवाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही, जिला अग्निशाम पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वो उक्त अवसर पर तीन अग्निशमन की यूनिट तैयारी रखें.

टैग: बिहार के समाचार हिंदी में, Darbhanga news, भगवान शिव, Mahashivratri

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here