
[ad_1]
रिपोर्ट-राजाराम मंडल
मधुबनी. अगर आपकी शॉपिंग बजट से बाहर हो जाती है, तो हम आपको मधुबनी के सबसे बड़े बाजार के बारे में बता रहे हैं. यहां आपको हर प्रकार के ग्रोसरी से लेकर हर तरीके फल-फूल, सब्जी और मसाले हर चीज थोक रेट पर मिल जाएगी. जी हां, खुटौना प्रखंड के दनवारी हाट मधुबनी और नेपाल के लोगों के लिए फल और सब्ज्यिों का सबसे बड़ा बाजार है. यहां पर 3500 से ज्यापदा थोक व्यािपारी हैं. यहां हर दिन आपको फ्रेश सब्जियां मिलेंगी. दिलचस्पं बात यह है कि यहां आपको वह सब्जी भी मिल जाएगी, जो आमतौर पर मंडियों में आसानी से नहीं मिल पाती है. यहां सभी तरह के फल और सब्जियां मार्केट से आधे रेट पर मिल जाते हैं. यही कारण है कि दनवारी हाट पूरे जिले में प्रसिद्ध है.
सन 1982 से लग रहा यहां हाट
दरअसल, मधुबनी जिले में आजकल ग्रॉसरी शॉपिंग का क्रेज काफी बढ़ गया है. अब यहां पर सुपरमार्केट, वीकली मार्केट और स्ट्रीट वेंडर्स की दुकानें भी हैं. लेकिन अगर बात सब्जी खरीदने की हो, तो लोग आज भी सब्जी मंडी जाना ही पसंद करते है. यहां से ताजी सब्जियां खरीदने की बात ही कुछ और है. अच्छी बात यह है कि सब्जी मंडियों में आप मोल भाव कर सकते हैं. खास करके अगर आप मधुबनी में रहते हैं या फिर कुछ दिनों के लिए मधुबनी में रहने वाले हैं, तो आप एक दिन जरूर दनवारी हाट आएं. लोगों की माने तो सन् 1982 से यहां हाट लगता है.
जितना जल्दी मंडी पहुंचेंगे, उतना फ्रेश मिलेगा सामान
कहने को यह मंडी बहुत ज्यादा व्यवस्थित नहीं है, लेकिन यहां आपको ताजे और रसदार फल बहुत ही किफायती दाम में मिल जाएंगे. यह सब्जी मंडी सप्लायर और कंज्यूमर्स के लिए काफी फायदेमंद है. अगर आप ताजा फल और सब्जियां खरीदना चाहते हैं, तो सुबह जल्दी पहुंचना बेहतर है. कॉम्पीटीशन के कारण यहां अन्य सब्जी बाजार की तुलना में कीमत कम होती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: बिहार के समाचार, Madhubani news
पहले प्रकाशित : 06 अप्रैल, 2023, दोपहर 3:15 बजे IST
[ad_2]
Source link