
[ad_1]
रिपोर्ट-राजाराम मंडल
मधुबनी. अगर आप खाने पीने के शौकीन हैं, खासकर अगर आपको जंक फूड खाना बेहद पसंद है, तो यह रेस्टोरेंट आपके जैसे लोगों के लिए ही है. यहां आपको देश के लगभग हर कोने के फेमस फूड आइटम मिलेंगे. दरअसल, यह रेस्टोरेंट मधुबनी जिले के अंधराठाड़ी पुलिस थाना के सामने मिल जाएगा. इस रेस्टोरेंट का नाम शंकर बर्गर किंग है. यहां पर आपको आपके ऑर्डर के अनुसार चीजें मिलेगी. वह भी ताजा, गरमा गर्म और सस्ते दामों में.
कभी रेस्टोरेंट में करते थे काम
शंकर बर्गर किंग के मालिक शंकर जी पहले बैंगलुरू के एक रेस्टोरेंट में काम करते थे. सबकुछ ठीक ठाक चल रहा था. इसी बीच किसी कारण उन्हें वहां से अपने गांव आना पड़ा. यहां आने के बाद उन्होंने ठान लिया कि बैंगलुरू जिस रेस्टोरेंट में काम करते हुए उन्होंने जितना कुछ सीखा है, वह सबकुछ बनाकर यहां के लोगों को खिलाएंगे.
यही सोच के साथ शंकर जी ने अपना रेस्टोरेंट शुरू किया.कुछ समय ही हुआ है रेस्टोरेंट खुले हुए, लेकिन लोगों की सुबह से शाम तक भीड़ लगी रहती है. इसके अलावा दोपहर का खाना भी खिलाया जाता है, जिसमे दाल,चावल, सब्जी, सादा पराठा, आलू पराठा आदि शामिल रहता है.
6 से लेकर 200 रुपए तक का डिश
शंकर जी बताते हैं कि सुबह और शाम के नास्ते में आपको यहां पर मंचूरियन सूप, मंचूरियन, चाउमीन, इडली, डोसा, मसाला डोसा, छोले भटूरे, समोसा आदि मिलेगा. वह भी सस्ते दाम में. वे बताते हैं कि उनके रेस्टोरेंट में 6 रुपए से लेकर 200 रुपए तक का डिश भी मिलेगा. ऐसे में अगर आपको ये सारी चीजें खाना पसंद है, तो एक बार यहां जरूर ट्राई करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: बिहार के समाचार, खाना, Madhubani news
पहले प्रकाशित : 19 अप्रैल, 2023, रात 8:23 बजे IST
[ad_2]
Source link