Home Bihar Madhepura News: इन 5 प्राइवेट अस्पतालों में भी होगा 5 लाख तक का इलाज फ्री, जानें कैसे

Madhepura News: इन 5 प्राइवेट अस्पतालों में भी होगा 5 लाख तक का इलाज फ्री, जानें कैसे

0
Madhepura News: इन 5 प्राइवेट अस्पतालों में भी होगा 5 लाख तक का इलाज फ्री, जानें कैसे

[ad_1]

रिपोर्ट : रविकांत कुमार

मधेपुरा. ग्रामीण क्षेत्र में लोग गरीबी के कारण महंगे अस्पतालों में अपना इलाज नहीं करवा पाते हैं. लेकिन अगर आप थोड़ा सा मेहनत कर अपना आयुष्मान भारत कार्ड बनवा लेते हैं, तो बीमारी की स्थिति में आपको रुपए-पैसों के खर्च की टेंशन लेने की जरूरत नहीं होगी. पांच लाख तक का इलाज आप फ्री में करवा सकते हैं.

जी हां! जिले के 11496 लोगों ने अबतक 9 करोड़ 44 लाख 22 हजार 272 रुपए का मुफ्त इलाज कराया है. तो आप भी देर नहीं करें और अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लें.

कार्ड बनवाने में अव्वल मधेपुरा

आयुष्मान भारत योजना के डीपीसी रंजीत कुमार बताते हैं कि आयुष्मान कार्ड बनवाने में मधेपुरा जिला पूरे बिहार में लगातार दो वर्षों से पहले नंबर पर है. स्वास्थ्य विभाग ने इस उपलब्धि के लिए सम्मानित भी किया है. जिले में अब तक गम्हरिया में 13452, पुरैनी में 17933, मधेपुरा नगर परिषद में 7124, मुरलीगंज नगर परिषद में 4682, कुमारखंड में 26097, घैलाढ़ में 7436, मुरलीगंज में 27693, आलमनगर में 23634, उदाकिशुनगंज में 18743, शंकरपुर में 9470, मधेपुरा में 1995, सिंहेश्वर में 16058, चौसा में 13887, बिहारीगंज में 11733 औ ग्वालपाड़ा में 11595 लोगों ने कार्ड बनवाया है. इसमें से 11496 लोगों ने 9. 44 करोड़ का मुफ्त में इलाज कराया है.

इन प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त इलाज

सिविल सर्जन डॉ. मिथिलेश कुमार ठाकुर बताते हैं कि आयुष्मान कार्ड गरीबों के लिए बेहतर योजना है. वे कहते हैं कि इस कार्ड से सरकारी या प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त इलाज कराया जा सकता है. जिले के 5 निजी अस्पतालों को आयुष्मान कार्ड से इलाज करने के लिए सूचीबद्ध किया गया है. इसमें सधुआ गुमटी पुल के नजदीक तुलसीबाड़ी रोड स्थित सतीश मेमोरियल अस्पताल, जिसका संपर्क नंबर-9470432626, भिरखी वार्ड संख्या-26 का मिशन अस्पताल, जिसका संपर्क नंबर- 9264192496 है. आंख के इलाज के लिए पश्चिमी बायपास से सटा आनंद आंख अस्पताल है, जिसका संपर्क नंबर- 943164300 है. जेनरल सर्जरी से संबंधित इलाज के लिए सिंहेश्वर रोड में मेडिकल कॉलेज के समीप पाटलिपुत्रा अस्पताल है, जिसका सम्पर्क नम्बर- 9570750041 है. वहीं कर्पूरी चौक के समीप पूर्वी बायपास में सिद्धि विनायक अस्पताल है, जिसका सम्पर्क नम्बर-9709944507 है. यहां भी आप आयुष्मान कार्ड के जरिए नि:शुल्क इलाज करवा सकते हैं.

टैग: Ayushman Bharat Cards, स्वास्थ्य सुविधाएं, मधेपुरा न्यूज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here