[ad_1]
रविकांत कुमार
मधेपुरा. बाबा नगरी सिंहेश्वर धाम में स्थित शिवगंगा पोखर पर श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के द्वारा नववर्ष के अवसर पर 15008 दीप जलाया जाएगा. इसकी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस आयोजन में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के जुटने की बात बताई जा रही है. आयोजक श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के संस्थापक निखिल कुमार भास्कर ने बताया कि हिंदी नववर्ष के स्वागत में और कोसी में काशी का दर्शन कराने के उद्देश्य से बाबा नगरी सिंहेश्वर धाम के शिवगंगा पर 22 मार्च बुधवार को 15008 दीपक जलाए जाएंगे. भगवा झंडे से पूरे शहर को पाट दिया गया है, तो वहीं इस आयोजन को लेकर सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किया गया है.
महिषी के विद्वान करेंगे वेद पाठ
निखिल ने बताया कि प्रख्यात काशी के बाबाओं के द्वारा यहां महाआरती का आयोजन होगा, तो वहीं विद्वानों की धरती सहरसा जिले के महिषी से आए हुए विद्वानों के द्वारा वेद पाठ किया जाएगा. इसके साथ ही शास्त्रीय संगीत का भी कार्यक्रम होगा. फाउंडेशन के सागर यादव ने बताया कि बीते 3 वर्षों से लगातार हिंदी नव वर्ष के अवसर पर महाआरती का आयोजन किया जाता रहा है. हालांकि इस बार कोसी में काशी का दर्शन के उद्देश्य 15008 दीपक जलाए जा रहे हैं.
दर्शन के लिए हजारों की भीड़ जुटेगी. न्यास समिति के सचिव अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम कराया गया है, तो वहीं जिलेभर से लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है.
सिंहेश्वर वासी हैं उत्साहित
सिंहेश्वरधाम के पुजारी दीपक ठाकुर ने बताया कि कोसी में काशी के दर्शन हेतु आयोजित होने वाले कार्यक्रम से सिंहेश्वर ही नहीं, बल्कि जिले वासियों में काफी उत्साह है. हम सिंहेश्वर के पुजारी भी काफी उत्साहित हैं कि यहां पर काशी के ख्याति प्राप्त पुजारियों के द्वारा महाआरती की जाएगी, जिसे देखने लाखों की भीड़ जुटेगी. वहीं हम लोगों को भी बहुत कुछ सीखने का अवसर प्राप्त होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: बिहार के समाचार, मधेपुरा न्यूज
पहले प्रकाशित : 21 मार्च, 2023, 21:12 IST
[ad_2]
Source link