Home Bihar LNMU की सीनेट मीटिंग का विरोध कर रहे छात्रों संग गार्ड की धक्कामुक्की, फिर हंगामा, जानिए बिहार की 6 बड़ी खबरें

LNMU की सीनेट मीटिंग का विरोध कर रहे छात्रों संग गार्ड की धक्कामुक्की, फिर हंगामा, जानिए बिहार की 6 बड़ी खबरें

0
LNMU की सीनेट मीटिंग का विरोध कर रहे छात्रों संग गार्ड की धक्कामुक्की, फिर हंगामा, जानिए बिहार की 6 बड़ी खबरें

[ad_1]

विजय श्रीवास्तव, दरभंगा/अर्जुन प्रसाद, दानापुर/संजीव तरुण, समस्तीपुर/आकाश कुमार, औरंगाबाद/हनुमतेश्वर दयाल, पालीगंज
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की सीनेट की ऑनलाइन बैठक के दौरान गुरुवार को विरोध-प्रदर्शन कर रहे छात्रों के साथ सुरक्षा गार्डों ने धक्कामुक्की की। इसमें एक छात्र घायल हो गया। इससे गुस्साए ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) और छात्र राजद से जुड़े स्टूडेंट्स ने विश्वविद्यालय के नरगौना परिसर स्थित गेट पर जमकर हंगामा किया। छात्र गेट पर धरने पर बैठ गए। उन्होंने विवि प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और वीसी और रजिस्ट्रार को बर्खास्त करने की मांग की।

क्या बोले प्रदर्शन कर रहे छात्र
छात्र राजद के जिलाध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा कि वे लोग ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की सीनेट की बैठक का विरोध करने आए थे। विश्वविद्यालय के सुरक्षा गार्डों और पुलिस ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय में क्लास नहीं चलती है लेकिन सीनेट की बैठक जरूर होती है, क्योंकि यहां से ये लोग धन की उगाही करते हैं। आइसा के जिलाध्यक्ष प्रिंस राज ने कहा कि देश में लोकसभा और विधानसभा ऑफलाइन चलती है लेकिन विश्वविद्यालय की दशा और दिशा का निर्धारण करने वाली सीनेट की बैठक को ऑनलाइन कराया जा रहा है। वे सीनेट की ऑनलाइन बैठक का विरोध कर रहे हैं।

फिर शुरू हुई GL एक्सप्रेस पर नए रूट को लेकर लोगों ने उठाए सवाल, पूर्णिया- सहरसा के पुराने रास्ते ही ट्रेन चलाने की मांग

--------

हवलदार की कार्बाइन हुई चोरी, फिर पुलिस ने किया बरामद
दानापुर में रेडियेंट स्कूल के संचालक के स्कार्पियो गाड़ी से बिहार पुलिस के सिपाही की चोरी हुई कार्बाइन को सगुना मोड़ की पुलिस ने बरामद कर लिया है। चेकिंग के दौरान अपराधी कार्बाइन फेंककर फरार हो गए। कार्बाइन की चोरी रूपसपुर थाने के पास सब्जी खरीदने गए आरा पुलिस बल के सिपाही से हुई थी। अपराधिओं ने स्कार्पियो गाड़ी का शीशा तोड़कर इसे गायब किया था। गनीमत रही कि उसकी चोरी की गई कार्बाइन सगुना मोड़ पर चेकिंग पोस्ट पर ही बरामद हो गई।

‘हैलो! केस वापस लो वरना पूरी फैमिली की गर्दन काट देंगे…’ ‘सुशासन राज’ में दलित को धमकी, सुनें ऑडियो क्लिप

-------------

समस्तीपुर में डॉक्टर के घर देर शाम लूटपाट
समस्तीपुर में इन दिनों अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। ताजा मामला देर शाम नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 का है, जहां 2 बदमाशों ने डॉक्टर राजीव कुमार के घर में घुसकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया, फिर मौके से फरार हो गए। मामले सूचना मिलते ही नगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। बताया जाता है कि बदमाशों ने बैंक में लोन दिलाने के नाम पर घर में प्रवेश किया और घर में मौजूद डॉक्टर की मां से लूटपाट कर चलते बने। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

Bihar News : बिहार में अजब आविष्कार देखिए, नीचे मछली और ऊपर बिजली

3

ग्राहक बन आई पुलिस, शराब के साथ धंधेबाज को किया गिरफ्तार
“तू डाल-डाल, मैं, पात-पात” वाली कहावत अब तक शराब के कारोबारी अमल में लाते रहे थे। लेकिन पुलिस इस कहावत का इस्तेमाल खुद करने लगी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सख्त निर्देश के बाद पुलिस अपने तरीके में बदलाव लाते हुए बतौर ग्राहक शराब माफियाओं पर लगाम लगाने में जुट गई है। बानगी के तौर पर राजधानी पटना से सटे मनेर की घटना को लिया जा सकता है। मनेर थाने की पुलिस ग्राहक बनकर एक शराब कारोबारी के पास गई। पूरी जानकारी हासिल करने के बाद ग्राहक के भेष में पहुंची पुलिस ने कारोबारी को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शख्स की पहचान डब्लू कुमार के तौर पर हुई है। वह शराब के अवैध कारोबार करने के मामले में पहले भी चार बार जेल जा चुका है।

‘बगैर आर्थिक आजादी के समाज का सुधार बेमानी है’, पप्पू यादव का नीतीश पर तंज
कम्बल वितरण समारोह में शामिल होने औरंगाबाद के दाउदनगर पहुंचे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने नीतीश कुमार सरकार की शराबबंदी नीति पर जमकर निशाना साधा। साथ ही उनकी समाज सुधार यात्रा पर भी जमकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। वहीं बगैर आर्थिक आजादी के समाज का सुधार बेमानी है।

औरंगाबाद: ईट भट्ठा संचालकों और मजदूरों ने की सरकार के फैसले का विरोध
औरंगाबाद के ईंट भट्ठा संचालकों के साथ-साथ उन ईंट भट्ठों पर काम करने वाले मजदूरों और उनके परिवारों ने केंद्र सरकार के उस फैसले की जमकर खिलाफत की है जिसके तहत सरकार ने किसी भी थर्मल पावर प्रोजेक्ट के 3 सौ किलोमीटर के दायरे में किसी भी ईंट भट्ठे का कारोबार नहीं होने देने की बात कही है। जैसे ही सरकार के इस फैसले की भनक उन्हें लगी ,सभी अपने भविष्य को लेकर चिंतित हो गए और कहा कि इस तरह के बड़ा फैसला लेने से पूर्व सरकार को वैकल्पिक उपायों के बारे में भी सोंचना चाहिए।

521

.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here