
[ad_1]

विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार तस्कर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नालंदा में होली के मौके पर ताबूत में छिपाकर लाई जा रही भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप को पुलिस ने जब्त किया है। इस दौरान पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार भी किया है। विभिन्न ब्रांड की दिल्ली निर्मित विदेशी शराब की यह खेप झारखंड से शव वाहन के जरिए ताबूत में छिपा कर ले जाई जा रही थी। तस्कर इस खेप को मुजफ्फरपुर जिला पहुंचाने जा रहे थे।
राजगीर अनुमंडल डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि इस बारे में उन्हें गुप्त सूचना मिली थी। उन्होंने कहा कि सूचना के आधार पर पुलिस ने चमरडीहा मोड़ के पास तड़के सुबह वाहन चेकिंग की। जहां जांच के दौरान झारखंड के रांची रिम्स अस्पताल के शव वाहन के ताबूत में पांच थैलों में छिपाकर रखी गई विदेशी शराब मिली। यह शराब डिफेंस सर्विस के लिए बनी पाई गई। पुलिस ने कुल 139.5 लीटर विदेशी शराब जब्त की है।
उन्होंने आगे बताया कि फिलहाल पुलिस तीनों तस्करों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। साथ ही पुलिस ने एंबुलेंस को भी जब्त कर लिया है और वह आगे की कार्रवाई में जुट गई है। गिरफ्तार तस्कर होली के मौके पर शराब की इस खेप को खपाने के लिए झारखंड से होते हुए नालंदा के राजगीर के रास्ते मुजफ्फरपुर जा रहे थे। बिहार में भले ही शराबबंदी कानून लागू है, लेकिन यह कितनी सफल है यह आप मौजूदा तस्वीर देखकर समझ सकते हैं।
[ad_2]
Source link