[ad_1]
छपरा. स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को पूरा देश और दुनिया श्रद्धांजलि दे रही है. छपरा के सैंड आर्टिस्ट (Sand Artist) अशोक महतो ने प्रख्यात गायिका के निधन (Lata Mangeshkar Death) पर उन्हें सैंड आर्ट बनाकर श्रद्धांजलि दी है. लता दीदी की रेत पर सुंदर आकृति बना कर श्रद्धांजलि देने से वो एक बार फिर सुर्खियों में हैं. बिहार के छपरा (Chhapra) के नेवाजी टोला धर्मशाला निवासी अशोक महतो को बचपन से सैंड आर्ट (Sand Art) का शौक था. साइन बोर्ड पेंटिंग से करियर शुरू करने वाले अशोक लगातार कड़ी मेहनत से सैंड आर्ट को सीखते गए. सबसे बड़ी बात है, उनकी खास तरीके की पेंटिंग, जिसे उन्होंने खुद विकसित किया है.
इस खास पेंटिंग में अशोक महतो बिना ब्रश के ही पेंटिंग बनाते हैं, जिसे ‘बॉडी प्रिंट आर्ट’ कहते हैं. अशोक की पेंटिंग प्रदर्शनी देश के लभी सभी शहरों में लग चुकी है. बता दें कि अशोक एक प्रशिक्षित और सफल गोताखोर भी हैं, उन्होंने पानी में डूबते हुए चार सौ से भी ज्यादा लोगों की जिंदगी बचायी है. सारण जिले में यदि किसी भी व्यक्ति के डूबने की जानकारी उन्हें मिलती है तो वो पानी में डुबकी लगाकर उसको बाहर निकालते हैं.
अशोक ने बचपन में बालू से खेलते-खेलते और छपरा में अपने गुरू मेहंदी शॉ से कला की बारीकियों को सीखा. वो समय-समय पर सैंड आर्ट के जरिए समाज में घटने वाली घटनाओं पर आधारित कलाकृति बना कर संदेश देते हैं. महापुरुषों का जन्म हो या किसी खास को श्रद्धांजलि अर्पित करना हो.. अशोक अपने सैंड आर्ट के जरिए उसे दर्शाने का प्रयास करते हैं.
आपके शहर से (सारण)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News in hindi, Lata Mangeshkar, Lata mangeshkar passed away, Lata Mangeshkar passes away
[ad_2]
Source link