Home Bihar Lalu Yadav Returns: लालू को लिट्टी का था बेसब्री से इंतजार, लाई भी शौक से खाई, जानिए आगे क्या करेंगे?

Lalu Yadav Returns: लालू को लिट्टी का था बेसब्री से इंतजार, लाई भी शौक से खाई, जानिए आगे क्या करेंगे?

0
Lalu Yadav Returns: लालू को लिट्टी का था बेसब्री से इंतजार, लाई भी शौक से खाई, जानिए आगे क्या करेंगे?

[ad_1]

लालू यादव की बेटी ने की भावुक अपील।

लालू यादव की बेटी ने की भावुक अपील।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव किडनी ट्रांसप्लांट कराने के बाद बड़ी बेटी मीसा भारती और पुराने सेवकों लक्ष्मण-असगर के साथ स्वदेश के लिए निकलने लगे तो सिंगापुर एयरपोर्ट के वीडियो के साथ किडनी डोनर बेटी रोहिणी आचार्या ने ताकीद की कि “बेटी के तप को ना जाने देना व्यर्थ कभी, मेरे पापा की सेहत का ध्यान रखाना आप लोग सभी।” क्या है इन पंक्तियों का अर्थ, यह जानना बेहद जरूरी है। इन पंक्तियों में ताकीद है। कैसी? यह जानने के लिए ‘अमर उजाला’ ने लालू प्रसाद से सिंगापुर में मिलकर लौटे राजद के MLC विनोद जायसवाल से लंबी बातचीत की। कैसे हैं, कैसे रहना है और कहां रहना है…सबकुछ।

हंसी-मजाक पहले जैसा कर रहे हैं?

जिंदगी की जंग लड़कर निकले हैं। अंदर से खुश हैं। हंसाना तो जन्मजात खूबी है उनकी। माहौल को खुशनुमा रखने में अब भी ऐसे ही हैं। तीन घंटा, चार घंटा कब बीता…पता नहीं चलता है।

किडनी की क्या स्थिति है?

किडनी बहुत अच्छी तरीके से सेट कर गई है। डॉक्टरों ने आश्वस्त किया है कि अब उनके शरीर में किडनी संबंधित कोई समस्या नहीं है। कमजोरी तो है, लेकिन अंदर से फिट हैं।

दिनचर्या कैसी रह रही?

वहां हमारे साथ घूमने के लिए भी निकले, हालांकि एहतियात में रहते थे। इसलिए गाड़ी के अंदर ही रहे। खाने-पीने के शौकीन हैं तो हिसाब से सब तरह का खाना खा भी रहे हैं। न्यूज चैनल और बिहार के सोशल मीडिया को भी देख रहे हैं। सेवकों के पास मोबाइल रहता है। जिनसे जरूरी है, उन्हीं से बात करते हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here