Home Bihar Lalu Yadav News : कोर्ट रूम में फैसले के दौरान थके-बेचैन और मायूस दिखे लालू यादव, जेल से रिम्स पहुंचने पर मिली राहत

Lalu Yadav News : कोर्ट रूम में फैसले के दौरान थके-बेचैन और मायूस दिखे लालू यादव, जेल से रिम्स पहुंचने पर मिली राहत

0
Lalu Yadav News : कोर्ट रूम में फैसले के दौरान थके-बेचैन और मायूस दिखे लालू यादव, जेल से रिम्स पहुंचने पर मिली राहत

[ad_1]

रवि सिन्हा, रांची : राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) चारा घोटाले के एक और मामलों में दोषी करार दिए गए हैं। उनके खिलाफ चल रहे 5वें और अंतिम मामले डोरंडा कोषागार केस (Doranda treasury Case) में मंगलवार को लालू फैसला सुनने रांची स्थित सीबीआई की विशेष अदालत (Ranchi CBI Court) पहुंचे। उम्र के इस पड़ाव में अदालती प्रक्रिया का सामना कर रहे आरजेडी मुखिया जब कोर्ट परिसर में पहुंचे तो काफी थके, बेचैन और मायूस नजर आए।

दोषी करार लालू पहुंचे जेल, फिर भेजे गए रिम्स
कोर्ट में फैसला सुनाया गया, फिर लालू यादव को दोपहर बाद होटवार जेल भेज दिया गया। वहां मेडिकल जांच हुई, जिसके बाद उनके स्वास्थ्य को देखते हुए रांची रिम्स भेजने का फैसला लिया गया। शाम में लालू यादव इलाज के लिए रिम्स के पेइंग वार्ड पहुंचे, जहां आकर उन्हें थोड़ी राहत जरूर मिली। वहीं सुबह में कोर्ट आने से पहले लालू प्रसाद ने रांची के मोरहाबादी स्थित स्टेट गेस्ट हाउस में पूजा-अर्चना की।

पहले की पूजा…फिर कोर्ट के लिए हुए रवाना
सुबह करीब 11 बजे आरजेडी मुखिया स्टेट गेस्ट हाउस से सिविल कोर्ट के लिए निकले। सवा ग्यारह बजे कोर्ट परिसर पहुंचने पर मीडिया और पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं और समर्थकों से घिरे लालू प्रसाद के पांव धीरे-धीरे कोर्ट की ओर जरूर बढ़ रहे थे, लेकिन इस दौरान उन्हें कुछ लोग सहारा देते हुए चल रहे थे। आरजेडी अध्यक्ष के चेहरे पर थकान और मायूसी साफ झलक रही थी।

फैसले के समय ऐसी थी लालू की स्थिति
सीबीआई की विशेष अदालत ने करीब सवा बारह बजे लालू प्रसाद को दोषी करार दे दिया, लेकिन फैसले से बेचैन और चिंतित लालू प्रसाद कोर्ट में ही बैठे रहे। इस बीच उनकी ओर से अदालत में याचिका दायर कर उनके स्वास्थ्य और बढ़ती उम्र को देखते हुए मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया। बाद में करीब सवा दो बजे लालू प्रसाद कोर्ट परिसर से बाहर निकले और उन्हें होटवार जेल ले जाया गया।

अभी रांची रिम्स पेइंग वार्ड में रहेंगे लालू
जेल में मेडिकल बोर्ड की टीम ने लालू प्रसाद के स्वास्थ्य की जांच की और कुछ ही देर में आरजेडी प्रमुख को रिम्स रेफर करने की अनुशंसा की गयी। होटवार जेल के गेट से लालू प्रसाद कड़ी सुरक्षा के बीच करीब सवार चार बजे बाहर निकले और चाढ़े चार बजे रिम्स पहुंच गए। रिम्स पहुंचने के दौरान भी उनके चेहरे पर तनाव साफ झलक रहा था, तत्काल उन्हें पेइंग वार्ड में भर्ती कराया गया और इलाज शुरू हुआ। फिलहाल लालू प्रसाद के स्वास्थ्य पर रिम्स में डॉक्टरो की टीम नजर बनाए हुए है। अगर उनकी तबीयत और बिगड़ती है तो एक बार फिर से उन्हें दिल्ली स्थित एम्स भेजने का भी निर्णय लिया जा सकता है।

51

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here