[ad_1]
स्टेट गेस्ट हाउस से पहुंचेंगे सिविल कोर्ट
लालू प्रसाद आज सुबह करीब 9.30 बजे स्टेट गेस्ट हाउस से सीधे सिविल कोर्ट स्थित सीबीआई की विशेष अदालत पहुंचेंगे। कोर्ट के जिस कमरे में लालू यादव को फैसला सुनाया जाएगा, उस कमरे में उन्हें तीन फैसले पहले ही सुनाए जा चुके हैं। इन तीनों मामलों में उन्हें सजा हो चुकी है। अब चौथी बार उन्हें फैसला उसी कमरे में सुनाने की तैयारी है। इतना ही नहीं लालू यादव को सजा सुनाने वाले जजों का नाम एस अक्षर से शुरू होता है। संयोगवश इस बार में उन्हें एसके शशि फैसला सुनाने जा रहे हैं।
लालू यादव ने सुबह में धूप का आनंद लिया
इससे पहले सोमवार को रांची में लालू यादव से मिलने के लिए उनकी बेटी मीसा भारती पहुंची थीं। साथ ही पार्टी के अन्य नेताओं ने भी स्टेट गेस्ट हाउस पहुंच कर आरजेडी मुखिया से मुलाकात की। इस दौरान लालू प्रसाद की दिनचर्या सामान्य रही। सुबह में उन्होंने कुछ देर के लिए गेस्ट हाउस स्थित लॉन में बैठकर धूप का आनंद लिया। हालांकि फैसले की तारीख नजदीक आने के कारण उनके चेहरे पर थोड़ी बेचैनी भी देखी गयी।
Lalu Yadav : चारा घोटाला केस में फैसला सुनने रांची पहुंचे लालू, एयरपोर्ट पर बैंड बाजा से स्वागत
दोपहर में बेटी-दामाद के साथ भोजन
बाद में लालू यादव गेस्ट हाउस के सुइट नंबर 2 के अपने कमरे में चले गये और ज्यादातर समय अपने कमरे में ही रहे। उनके कमरे में ही जाकर पार्टी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, श्याम रजक, जयप्रकाश यादव और भोला यादव समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने चर्चा की। दोपहर करीब एक बजे उनकी पुत्री मीसा भारती और दामाद भी उनसे मिलने पहुंचे। इस दौरान लालू प्रसाद ने बेटी-दामाद के साथ भोजन किया।
Lalu Yadav News : सबसे बड़ा फैसला सुनने लालू रांची रवाना, कहा- अदालत जो कहे वो मंजूर
आरसी 47ए/96 की अहम बातें
– रांची जिले के डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी
– 15 फरवरी को 99 अभयिक्तों को फैसला सुनाया जाएगा
– मामले में 170 आरोपी थे, सुनवाई के दौरान 55 की मौत हुई
– सात आरोपियों को सीबीआई ने गवाह बनाया
– दो आरोपियों ने फैसले के पहले ही दोष स्वीकार किया
– 575 गवाहों की गवाही दर्ज करायी गयी
– बचाव पक्ष की ओर से 25 गवाह पेश किए गए
– लालू के खिलाफ कोर्ट के इस कमरे में तीन फैसला आ चुका है, चौथे में आज आएगा फैसला
– पिछले तीनों मामले में लालू प्रसाद को हुई है सजा
– सीबीआई ने इस केस में IPC की धारा 120बी, 420, 409, 467, 468, 471, 477ए और पीसी एक्ट की धारा 13 (2) ,13(1) (सी) के तहत साजिश रचने का आरोप लगाया है
– सीबीआई ने कोर्ट के समक्ष 16 ट्रक दस्तावेज अदालत में पेश किया
[ad_2]
Source link