Home Bihar Lalu Yadav CBI Raid: लालू परिवार पर सीबीआई ने नए सिरे से कसा शिकंजा, राबड़ी और दो बेटियों पर भी FIR… जानिए पूरे केस की डिटेल

Lalu Yadav CBI Raid: लालू परिवार पर सीबीआई ने नए सिरे से कसा शिकंजा, राबड़ी और दो बेटियों पर भी FIR… जानिए पूरे केस की डिटेल

0
Lalu Yadav CBI Raid: लालू परिवार पर सीबीआई ने नए सिरे से कसा शिकंजा, राबड़ी और दो बेटियों पर भी FIR… जानिए पूरे केस की डिटेल

[ad_1]

नई दिल्ली/पटना: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने तत्कालीन रेल मंत्री (भारत सरकार) एवं राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) के 16 परिसरों पर शुक्रवार को सीबीआई की अलग-अलग टीमों ने छापेमारी की। सीबीआई ने लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी (Rabri Devi), दो बेटियों और अज्ञात लोग सेवकों और निजी व्यक्तियों सहित 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सीबीआई की ओर से बताया गया कि यह मामला लालू प्रसाद के रेल मंत्री रहते सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर कथित रूप से रिश्वत लेने, जमीन और संपत्ति लेने के मामले से जुड़ा है। इसकी जांच के सिलसिले में छापेमारी की गई है।


सीबीआई की ओर से बताया गया कि लालू यादव पर आरोप है कि रेल मंत्री (भारत सरकार) रहते हुए लालू यादव ने 2004-2009 की अवधि के दौरान समूह ‘डी’ में नौकरी के बदले अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर भूमि संपत्ति के हस्तांतरण के रूप में आर्थिक लाभ प्राप्त किया था। रेलवे के विभिन्न जोन में इसी तरह नौकरी दी गईं।
लालू यादव को जमीन इतना प्यारा क्यों, 15-20 साल में 177 प्रॉपर्टी के मालिक? जानिए डिटेल
पटना की नियुक्तियों को दूसरे प्रदेशों में जॉइनिंग दी गई
लालू यादव पर यह भी आरोप लगाया गया था कि क्षेत्रीय रेलवे में विकल्प की ऐसी नियुक्ति के लिए कोई विज्ञापन या कोई सार्वजनिक नोटिस जारी नहीं किया गया था, फिर भी पटना के निवासी नियुक्तियों को मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर में स्थित विभिन्न क्षेत्रीय रेलवे में विकल्प के रूप में नियुक्त किया गया था।

Lalu Yadav CBI Raid : ‘दूसरे पर आरोप लगाने से मामला खत्म नहीं होगा, लालू पर छापेमारी से लेना-देना नहीं है’

प्राथमिकी में इनका नाम
अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने आरोपों पर शिकायत दर्ज की थी, जिसे प्राथमिकी में बदल दिया गया है। लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा तथा हेमा के अलावा कई उम्मीदवारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सीबीआई ने शुक्रवार की सुबह दिल्ली, पटना और गोपालगंज में 16 स्थानों पर तलाशी ली।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here