
[ad_1]
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हाजीपुर
द्वारा प्रकाशित: संजीव कुमार झा
अपडेट किया गया गुरु, 16 जून 2022 08:19 AM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पिछले दिनों पलामू कोर्ट से बरी होने के बाद एक बार फिर से उन्हें अदालत का चक्कर लगाना होगा। दरअसल, आज लालू की वैशाली जिले के हाजीपुर कोर्ट में पेशी है। लालू यादव पर 2015 में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने और भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। आरजेडी के एक विधायक ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आज लालू यादव हाजीपुर कोर्ट में पेश होंगे। वे सुबह करीब 8 बजे हाजीपुर आएंगे। आरजेडी कार्यकर्ताओं ने शहर में लालू के स्वागत के लिए भव्य तैयारी की है।
क्या है मामला?
साल 2015 में लालू प्रसाद यादव वैशाली जिले के हाजीपुर के तेरसिया दियारे में एक जनसभा को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। उन्होंने जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया था। उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया।
आठ जून को पलामू कोर्ट से बरी हुए थे लालू
बता दें कि इससे पहले आठ जून को झारखंड स्थित पलामू कोर्ट ने उन्हें 13 साल पुराने मामले में बरी कर दिया था। लालू यादव पर साल 2009 में चुनाव प्रचार के दौरान हेलीकॉप्टर को गलत जगह पर लैंड करवाने का आरोप था। चुनाव आयोग ने लालू के इस कदम को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना था और FIR दर्ज करने का आदेश दिया था। इस मामले में कोर्ट ने लालू को हाजिर होने के लिए आखिरी नोटिस दिया था।
[ad_2]
Source link