Home Bihar Khan Brothers Siwan News: सारण में उप प्रमुख के पति सल्लू मियां के पास हथियार भी थे, दो लड़कियां भी

Khan Brothers Siwan News: सारण में उप प्रमुख के पति सल्लू मियां के पास हथियार भी थे, दो लड़कियां भी

0
Khan Brothers Siwan News: सारण में उप प्रमुख के पति सल्लू मियां के पास हथियार भी थे, दो लड़कियां भी

[ad_1]

रईस खान के काफिले पर हमले की जांच में सल्लू मियां का नाम जुड़ा था।

रईस खान के काफिले पर हमले की जांच में सल्लू मियां का नाम जुड़ा था।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बॉलीवुड के खान ब्रदर्स नहीं हैं यह, लेकिन सिक्का इसी नाम का चलता है सीवान-आसपास। पुलिस टीम पर हमला कर सिपाही की हत्या का आरोपी रईस खान अब भी सीवान पुलिस की पहुंच से दूर है। लेकिन, रईस खान पर AK47 से फायरिंग करने वाला सल्लू मियां गिरफ्तार कर लिया गया है। सीवान जिले के बड़हरिया की उप प्रमुख रहीमा खातून के पति मिनहाज उर्फ सल्लू मियां के पास गिरफ्तारी के समय हथियार भी थे और दो लड़कियां भी। AK47 से फायरिंग केस में पहले दिवंगत सांसद मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा समेत आठ का नाम आया था। बाद में पुलिस जांच के दौरान सुपरविजन में सल्लू मियां को मुख्य आरोपी के रूप में चिह्नित किया गया, जबकि ओसामा को केस में शामिल नहीं पाया गया।

भागलपुर और सीवान की एक-एक लड़की थी साथ

बाहुबली सांसद मो. शहाबुद्दीन जबतक रहे, तब की बात अलग थी। यह नाम तब भी फिज़ा में थे, लेकिन अब पुलिस के लिए यह नाम चैलेंज के रूप में हैं। सीवान सहित आसपास के जिलों में खान ब्रदर्स के रूप में रईस खान के तीन भाइयों का नाम जाना जाता है। इसमें रईस खान सुपर हैं। वह बड़हरिया उप प्रमुख रहे हैं और विधान पार्षद के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी भी। रईस खान के काफिले पर पिछले साल चार अप्रैल को AK47 से हमला हुआ था। इस केस के सुपरविजन के दौरान इस फायरिंग का मुख्य अभियुक्त चिह्नित हुआ सल्लू मियां। सल्लू मियां की बीवी रहीमा खातून बड़हरिया की उप प्रमुख हैं। पुलिस सल्लू मियां की तलाश में थी, लेकिन पहुंच से दूर। सारण जिला में अमनौर में वाहन जांच के दौरान एक शख्स दो लड़कियों के साथ रंगरलियां मनाता हथियार के साथ गिरफ्तार हुआ तो ब्रेथ एनेलाइजर की बात सुनते ही उल्टी करने लगा। पुलिस शराब पीने की पुष्टि नहीं कर रही, लेकिन उल्टी का कारण यही बताया जा रहा। स्कॉर्पियो में उसके पास गिरफ्तारी के समय दो पिस्टल, 5 जिंदा कारतूसर, एक खोखा था। खैर, जब गिरफ्तार शख्स की पहचान सीवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के हबीबपुर गांव निवासी मिनहाज उर्फ सल्लू मियां के रूप में हुई तो सीवान पुलिस एक्टिव हुई। उसके साथ मिलीं लड़कियों में एक सीवान की है, जबकि दूसरी भागलपुर की। फायरिंग केस में हुसेनगंज थाने में सल्लू मियां पर केस (92/22) दर्ज है, जबकि चापरहिया वाहन छिनतई का भी एक केस (432/22) बड़हरिया थाना में दर्ज है। दोनों थानों की पुलिस सल्लू को कस्टडी में लेने के लिए सारण पहुंच गई है।

अपने गांव में ही सिपाही की हत्या का आरोपी है रईस

सीवान पुलिस सारण से सल्लू मियां की कस्टडी के लिए भले पहुंच गई, लेकिन उसे अबतक अपने सिपाही बाल्मिकी यादव की हत्या का मुख्य आरोपी रईस खान का पता नहीं चल सका है। पिछले साल सितंबर को सीवान के सिसवन थाना क्षेत्र की पुलिस ग्यासपुर गांव में देर रात छापा मारने पहुंची थी तो पुलिस पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी। इसमें सिपाही की मौत के बाद ग्यासपुर के रईस खान पर केस हुआ था। खान ब्रदर्स के नाम से कुख्यात भाइयों में रईस खान का एक भाई अयूब खान पहले से जेल में है।



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here