Home Bihar Khagaria News : खगड़िया में फिर दो देसी बम मिलने से हड़कंप, दो दिन पहले सीरियल धमाकों में 14 लोग हुए थे घायल

Khagaria News : खगड़िया में फिर दो देसी बम मिलने से हड़कंप, दो दिन पहले सीरियल धमाकों में 14 लोग हुए थे घायल

0
Khagaria News : खगड़िया में फिर दो देसी बम मिलने से हड़कंप, दो दिन पहले सीरियल धमाकों में 14 लोग हुए थे घायल

[ad_1]

खगड़िया : बिहार के खगड़िया में गुरुवार को एक के बाद कई बम धमाके हुए थे, जिसमें 14 लोग जख्मी हो गए थे। अभी इस मामले की जांच चल ही रही थी, इसी बीच शनिवार को इलाके दो अलग-अलग जगहों से दो और जिंदा देसी बम बरामद हुए हैं। ये बम कस्बे के बखरी बस स्टैंड के पास मिले जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया। दो देसी बमों के मिलने से लोग दहशत में हैं, वहीं प्रशासन मामले की जांच में जुटा है।

इससे पहले खगड़िया के नगर थाना इलाके में बखरी बस पड़ाव के पास बिक्री के लिए रखे कबाड़ पास बनी झोपड़ी में गुरुवार को अचानक से धमाके हुए थे। जानकारी के मुताबिक, इस झोपड़ी में रखे कई देसी बम अचानक ब्लास्ट हो गए। जिसमें 14 लोग जख्मी हुए थे। इनमें गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को भागलपुर अस्पताल ले जाया गया।

बिहार के खगड़िया में एक झोपड़ी में रखे थे कई देसी बम, हुआ धमाका, 14 लोग घायल
शुरुआती जांच में पता चला है कि कचरे के ढेर में प्लास्टिक की थैली में रखे 10 देसी बमों में से तीन उस दिन फट गए थे। पुलिस सूत्रों ने कहा कि बम कचरा बीनने वालों को कचरा उठाते समय मिले। इस बीच, एसआई निरंजन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (SIT) और 12 सदस्यीय आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS) गंभीर रूप से घायल तीनों से पूछताछ के लिए भागलपुर के लिए रवाना हुए।

Aurangabad News : दीवार तोड़कर चोरी की चौंकाने वाली वारदात, ज्वैलरी शॉप से 10 लाख का माल ले उड़े बदमाश

ये टीमें बम धमाकों की जांच कर रही हैं। अभी जारी इन्वेस्टिगेशन के बीच शनिवार को जिले के उसी इलाके में फिर दो देसी बम मिले, जिसके बाद स्थानीय लोगों में दहशत है। वहीं जांच टीम इन बमों ने डिफ्यूज कर दिया है। साथ ही जांच और तेज कर दी है।

कच्चे बम की फाइल फोटो

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here