Home Bihar Khadi Mela: खादी मेला में मिल रहा बंपर डिस्काउंट, रेशम-खादी, जूट-बांस के ये सामन मोह लेंगे आपका मन

Khadi Mela: खादी मेला में मिल रहा बंपर डिस्काउंट, रेशम-खादी, जूट-बांस के ये सामन मोह लेंगे आपका मन

0
Khadi Mela: खादी मेला में मिल रहा बंपर डिस्काउंट, रेशम-खादी, जूट-बांस के ये सामन मोह लेंगे आपका मन

[ad_1]

पूर्णिया. बिहार के पूर्णिया में इन दिनों खादी और रेशम से लेकर चंदेरी सिल्क और मधुबनी पेंटिंग (Madhubani Painting) के आकर्षक कपड़ों की धूम मची है. रंगभूमि मैदान में आयोजित दस दिवसीय खादी मेले में बिहार के कई जिलों से उद्यमी आकर 50 से अधिक स्टाल लगाए हुए हैं, जहां कई तरह के आकर्षक चीजें लोगों को लुभा रही हैं. पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में 27 जनवरी से 5 फरवरी तक 10 दिवसीय खादी मेला का आयोजन किया गया है. डीडीसी साहिला और खादी ग्रामोद्योग के सीईओ दिलीप कुमार ने मेले का उद्घाटन किया. डीडीसी ने कहा कि खादी जहां हमें आत्मनिर्भरता देती है. वहीं स्वदेशी की पहचान दिलाती है. इस खादी मेले में एक से एक आकर्षक स्टाल लगा है. ऐसे में वे लोग भी कंफ्यूज हैं किससे अच्छा कहे किसे खराब.

वहीं खादी उद्योग के सीईओ दिलीप कुमार ने कहा कि इस 10 दिवसीय खादी मेले में बिहार के कई जिलों से 50 से अधिक स्टाल लगे हैं, जिसमें एक ही जगह आपको सिल्क, खादी और कॉटन से बने कई तरह के आकर्षक कपड़े मिलेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार खादी को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की योजनाएं भी चला रही है. इस खादी मेले में लगे स्टालों में आपको खादी, जूट, कोकून से बने रेशम और हस्तकरघा के कई उत्पाद तो आपको मिलेंगे ही. साथ ही मधुबनी पेंटिंग से बने कपड़े और बांस से बने कई तरह के उत्पाद आकर्षण का केंद्र बना है. पहले दिन ही बड़ी संख्या में दर्शक और ग्राहक खादी मेला पहुंचे जहां उन्होंने जमकर खरीदारी की.

मिलेगी इतनी प्रतिशत छूट

आपके शहर से (पूर्णिया)

हाउस ऑफ मैथिली के मनीष रंजन ने कहा कि वह हैंडमेड से कई तरह के उत्पाद बनाए हैं और उसका यहां स्टाल लगाए हैं. ग्लोबल लेवल पर उनके उत्पादों की मांग हो रही है. वहीं भागलपुर से आए रेशम खादी विकास सहयोग समिति के उद्यमी सिद्धीक रहमानी ने कहा कि वह हैंडमेड से बने साड़ियों में आकर्षक मधुबनी पेंटिंग बनाया है. एक-एक साड़ियों की कीमत 8500 तक है. लेकिन, यहां 30% तक छूट दी जा रही है. वही बांस से बने फर्नीचर से लेकर कई आकर्षक उत्पाद भी इस मेले की शोभा बढ़ा रही है. आजादी के समय से ही खादी का बड़ा महत्व रहा है. महात्मा गांधी ने चरखा से सूत काटकर खादी के कपड़े बनाने और स्वदेशी का नारा दिया था.

10 दिनों तक चलेगा खादी मेला

आज इस खादी मेले के रूप में खादी देश-विदेशों में पहचान बना रही है. वहीं पूर्णिया में आयोजित दस दिवसीय खादी मेले में आपको कई तरह के आकर्षक स्टॉल लगे हैं, जहां आपको एक ही छत के नीचे हर तरह के सामान आकर्षक डिस्काउंट पर मिल जाएंगे. एक बार आप भी इस आकर्षक खादी मेले का लुफ्त उठा सकते हैं.

टैग: बिहार की ताजा खबर, बिहार के समाचार, Purnia news

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here