
[ad_1]
आरजेडी के पूर्व विधायक नीरज यादव का निधन हो गया। वे पिछले कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे। हार्ट अटैक के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई। उनके निधन पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत अन्य ने शोक जताया है।

डाइबिटीज जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे
बताया गया है कि नीरज यादव डाइबिटीज और बीपी जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था। सोमवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें इलाज के लिए पूर्णिया के मैक्स 7 अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दुख जताया
नीरज यादव के निधन की खबर से उनके समर्थक और उन्हें जानने वाले ग्रामीण काफी मर्माहत है। उनके कई समर्थकों के आंखों में आंसू भी आ गए। वहीं नीरज यादव की मौत की खबर सुनकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दुख जताया है। उन्होंने लिखा-‘बरारी के पूर्व विधायक पार्टी के समर्पित जुझारू और कर्मठ युवा नेता नीरज यादव के हृदयाघात के कारण असामयिक निधन की खबर सुन मर्माहत और निशब्द हूं। ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा इस मुश्किल घड़ी में परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।’
2015 में पहली बार नीरज यादव विधायक बने
आरजेडी ने 2015 के विधानसभा चुनाव में नीरज यादव को बरारी विधानसभा से टिकट दिया। उनके चुनाव प्रचार में खुद लालू यादव भी पहुंचे थे। जनसमर्थन के बाद नीरज यादव पहली बार बरारी से विधायक बने। लेकिन दूसरी बार के चुनाव में वो जेडीयू के विजय सिंह से पराजित हो गए।
आसपास के शहरों की खबरें
नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
[ad_2]
Source link