Home Bihar Kaimur News: 48 लाख गबन के आरोपी के घर कुर्की करने पहुंची पुलिस तो जूनियर इंजीनियर ने थाने में किया सरेंडर

Kaimur News: 48 लाख गबन के आरोपी के घर कुर्की करने पहुंची पुलिस तो जूनियर इंजीनियर ने थाने में किया सरेंडर

0
Kaimur News: 48 लाख गबन के आरोपी के घर कुर्की करने पहुंची पुलिस तो जूनियर इंजीनियर ने थाने में किया सरेंडर

[ad_1]

प्रमोद कुमार, कैमूर: सासाराम पुलिस गुरुवार को कैमूर ज़िले के मोहानिया थानांतर्गत अमरपुरा गांव पहुंची, जहां सासाराम नगर परिषद में 48 लाख गबन के आरोपी जूनियर इंजीनयर के घर पर कुर्की जब्ती करनी थी, उधर खबर मिलते ही आरोपी जूनियर इंजीनयर ने सासाराम मॉडल थाना में आत्मसमर्पण कर दिया। बता दें कि गबन मामले में काफी दिनों से फरार चल रहा कैमूर के जूनियर इंजीनियर को आत्मसमर्पण करना पड़ गया।


इस संबंध में कुर्की जब्ती करने पहुंची मोहनिया थाना का पुलिस बल भी शामिल था। बताया जाता है कि सासाराम के नगर थाने में मोहनिया थाना क्षेत्र के अमरपुरा गांव निवासी मोहन यादव के पुत्र जितेंद्र कुमार पर 48 लाख का गबन का मामला दर्ज था। इस पर आज रोहतास पुलिस ने मोहनिया पुलिस के सहयोग से कुर्की जब्ती करने के लिए अमरपुरा गांव पहुंची।

इस संबंध में सासाराम नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि यह मामला 2020 का है। लेकिन प्राथमिकी दर्ज 2021 में की गई। आरोपी जितेंद्र कुमार सासाराम नगर परिषद में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत है। आरोपी के ऊपर सासाराम नगर परिषद के 48 लाख रुपये के गबन करने का मामला दर्ज है ।

जूनियर इंजीनियर जितेंद्र कुमार के खिलाफ जनवरी में दर्ज कराई थी प्राथमिकी
सासाराम नगर परिषद के मुख्य पार्षद कंचन देवी के खिलाफ जनवरी में और बुडको के जूनियर इंजीनियर जितेंद्र कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसमें इस बात का जिक्र किया गया था कि बिना कार्य कराए बुडको के जूनियर इंजीनियर ने फर्जी हस्ताक्षर करके साढ़े सात लाख रुपये की निकासी कर ली गयी है। यहां बताते चलें कि आरोपी जूनियर इंजीनियर के पिता मोहन यादव सासाराम लोकसभा क्षेत्र के सांसद छेदी पासवान के यहां पीए के पद पर कार्यरत है। इसके चलते यह भी पूरे इलाके में सांसद के पीए के रूप में चर्चित हैं।

घोटाले में जले गईं सासाराम नगर परिषद की मुख्य पार्षद
घोटाले मामले में सासाराम नगर परिषद की मुख्य पार्षद कंचन देवी को भी पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मुख्य पार्षद पर भी कई योजना में घोटाले करने का आरोप है। वहीं आरोपी जूनियर इंजीनियर की मां कलावती देवी ने मामले पर कुछ भी नहीं बताया पर अपने बेटे को पक्ष लेते हुए कई बार पुलिस और मीडिया कर्मियों से उलझती रहीं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here