Home Bihar JP University: प्रेक्टिकल परीक्षा का ऐलान, नोटिफिकेशन जारी, शेड्यूल जानने के लिए पढ़ें रिपोर्ट

JP University: प्रेक्टिकल परीक्षा का ऐलान, नोटिफिकेशन जारी, शेड्यूल जानने के लिए पढ़ें रिपोर्ट

0
JP University: प्रेक्टिकल परीक्षा का ऐलान, नोटिफिकेशन जारी, शेड्यूल जानने के लिए पढ़ें रिपोर्ट

[ad_1]

रिपोर्ट:- अंकित कुमार सिंह

सीवान: बिहार के सीवान जिले में 23 से 30 दिसंबर तक स्नातक पार्ट टू सत्र 2019-22 और स्नातक पार्ट टू स्पेशल परीक्षा 2021 की प्रैक्टिकल परीक्षा होगी. जिसमें आनर्स विषयों के साथ -साथ सब्सिडियरी व सामान्य विषयों की प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित होगी. जिले में इसकी तैयारी अब अंतिम दौर में चल रही है. विभाग पूरी तरीके से निष्पक्ष व कदाचार मुक्त परीक्षा कराने को लेकर प्रतिबद्ध है.

28 से 30 दिसंबर तक होंगे सामान्य विषयों के प्रैक्टिकल

जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के अधीन सीवान जिले के कॉलेजों में स्नातक पार्ट टू सत्र 2019-22 और स्नातक पार्ट टू स्पेशल परीक्षा 2021 की प्रैक्टिकल परीक्षा 23 से 30 दिसंबर तक होगी. जिसमें आनर्स विषयों की प्रैक्टिकल परीक्षा 23 से 27 दिसंबर तक होगी. जबकि सब्सिडियरी व सामान्य विषयों की प्रैक्टिकल परीक्षा 28 से 30 दिसंबर तक आयोजित होगी.जिसको लेकर विभाग ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.

विश्वविद्यालय ने केन्द्राधीक्षक को भेज दी है सूची

जेपी विवि के परीक्षा नियंत्रक ने केन्द्राधीक्षकों को पत्र जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि परीक्षा केन्द्र का निर्धारण कर सूची केन्द्राधीक्षकों को भेज दी गयी है. केन्द्राधीक्षक अपने-अपने परीक्षा केन्द्र पर आंतरिक परीक्षक को अपने कॉलेज से और वाह्य परीक्षक को निकटतम अंगीभूत या सम्बद्ध कॉलेजों से बनाकर प्रैक्टिकल परीक्षा संपन्न कराएं.परीक्षार्थी अपने परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी संबंधित परीक्षा केन्द्र पर जाकर प्राप्त करेंगे. जिसकी सूचना केन्द्राधीक्षक अपने परीक्षा केन्द्र पर छात्रों को सूचित करते हुए सूचनापट्ट पर लगाएंगे.

परीक्षा को लेकर तैयारी को दिया जा रहा है अंतिम रूप

डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य ने न्यूज 18 लोकल को बताया कि यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी निर्देश के तहत ही परीक्षा ली जाएगी. जिसकी तैयारी अंतिम दौर में चल रही है. यूनिवर्सिटी से नोटिफिकेशन आने के बाद से कॉलेज के संबंधित ग्रुप तथा सूचना पट्ट पर विशेष परीक्षा की जानकारी अंकित कर बच्चों को परीक्षा में शामिल होने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के तहत स्नातक पार्ट टू सत्र 2019-22 और स्नातक पार्ट टू स्पेशल परीक्षा 2021 की प्रैक्टिकल परीक्षा 23 दिसंबर से 30 दिसंबर तक होगी. जिसमें आनर्स विषयों की प्रैक्टिकल परीक्षा 23 दिसंबर से 27 दिसंबर तक होगी. जबकि सब्सिडियरी व सामान्य विषयों की प्रैक्टिकल परीक्षा 28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक आयोजित होगी. शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा कराए जाएंगे. नकल करते पकड़े जाने पर परीक्षा से छात्र -छात्राओं को वंचित होना पड़ेगा तथा उन्हें निष्कासित भी कर दिया जाएगा.

टैग: परीक्षा तिथियां, परीक्षा समाचार, सीवान न्यूज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here