Home Bihar Job Fair : रोजगार कैंप में बेगूसराय के 53 युवाओं ने लिया भाग, सिर्फ 3 का हुआ चयन

Job Fair : रोजगार कैंप में बेगूसराय के 53 युवाओं ने लिया भाग, सिर्फ 3 का हुआ चयन

0
Job Fair : रोजगार कैंप में बेगूसराय के 53 युवाओं ने लिया भाग, सिर्फ 3 का हुआ चयन

[ad_1]

रिपोर्ट: नीरज कुमार

बेगूसराय.देश में बेरोजगारी दर लगातार बढ़ रहा है. इसको पाटने के लिए राज्य सरकार अपने स्तर पर लगातार प्रयास कर रही है. इसके लिए बिहार के सभी जिले में लगातार रोजगार मेले का भी आयोजन हो रहा है. जहां युवाओं को रोजगार भी मुहैया कराया जा रहा है. लेकिन इसके उलट बेगूसराय जिले कि बात की जाय तो यहां युवाओं में रोजगार पाने की सक्रियता कम देखी जा रही है.

ऐसे में युवा का बेरोजगार रहना स्वभाविक हो सकता है. बुधवार को बेगूसराय नियोजन कार्यालय में 100 युवाओं को रोजगार देने के लिए कैंप का आयोजन किया गया, लेकिन यहां के युवाओं ने रोजगार पाने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. बहुत हीं कम संख्या में युवा पहुंचे.

53 युवाओं ने रोजगार पाने के लिए दिखाई दिलचस्पी

बेगूसराय के जिला नियोजनालय पदाधिकारी सुश्री श्वेता वशिष्ठ ने न्यूज 18 लोकलको बताया कि इसएक दिवसीय नियोजन कैंप का आयोजन क्रेडिट एक्सेस के प्रतिनिधि श्री मुनमुन कुमार के अगुवाई में किया गया था. जिसमें रोजगार पाने वालों के लिए शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक, इंटर या आईटीआई पास होने के साथ ही 19 से 29 साल के बीच रखी गई थी.

100 पदों पर युवाओं का चयन करना था, लेकिन 53 युवाओं को ही रोजगार की जरूरत दिखी. इसमें से इंटरव्यू के आधार पर 3 को रोजगार दिया गया. कुछ युवाओं के पास दिखाने के लिए वैध कागजात ही नहीं थे. चयनित युवाओं को सालाना 1,38,300 के पैकेज के साथ कई प्रकार की अन्य सुविधाएं दी जाएगी.

अब प्रत्येक सप्ताह नियोजन कैंप का होगा आयोजन

जिला नियोजन पदाधिकारी सुश्री स्वेष्ठा वशिष्ठ ने बताया कि बेगूसराय में बेरोजगार युवक एवं युवतियों को रोजगार के अवसर को लेकर काम किया जा रहा है. रोजगार मेला में युवाओं की कम भागीदारी चिंता का विषय है. उन्होंने बताता कि पहले प्रत्येक माह जॉब कैंप का आयोजन किया जाता था. अब सप्ताह में नियोजन कैंप का आयोजन होगा.जिसकी सूचना विभिन्न माध्यमों से पहले ही दे दी जाएगी.

टैग: Begusarai news, बिहार के समाचार

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here