[ad_1]
नीरज कुमार/बेगूसराय : प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ते जा रही है. बेरोजगार अब सरकारी नौकरी के बजाय प्राइवेट सेक्टर में भी रोजगार तलाश रहे हैं. ऐसे में महज आठवीं पास बेरोजगार युवाओं से लेकर आईटीआई, डिप्लोमा और ग्रेजुएट बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौका है. बेगूसराय नियोजनालय में 26 अप्रैल को रोजगार कैंप का आयोजन वेलस्पुन इंडिया लिमिटेड के द्वारा 250 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
चयनित युवाओं को गुजरात में काम करने का मौका मिलेगा. जॉब कैंप सुबह 10:30 बजे से शाम 4 बजे तक जिला नियोजनालय संयुक्त श्रम भवन आईटीआई कैंपस में आयोजित होगा. नियोजन पदाधिकारी श्वेता वशिष्ट ने बताया कि अभ्यर्थी अपने साथ बायोडाटा, आधार कार्ड, पैन कार्ड, संबंधित शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अंक पत्र, पासपोर्ट साइज दो रंगीन फोटो के साथ इस जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं.
गुजरात में काम करने का मिलेगा मौका
बेगूसराय जिला नियोजनालय के यंग प्रोफेशनल पंकज कुमार सिंह ने बताया कि आठवीं पास, दसवीं पास, 12वीं पास, आईटीआई, डिप्लोमा और ग्रेजुएट युवाओं को गुजरात में वेलस्पुन इंडिया लिमिटेड कंपनी के द्वारा काम करने का मौका दिया जायेगा.
वहीं इस जॉब कैंप में 18 से 35 वर्ष तक के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं. साथ ही साथ चयनित अभ्यर्थियों को 9150 से 11,982 तक का वेतनमान दिया जाएगा. इतना ही नहीं साथ में ओवरटाइम, पीएफ और बस सर्विस भी दी जाएगी.
ऐसे पहुंचे जिला नियोजनालय कार्यालय
बेगूसराय बस स्टैंड या फिर रेलवे स्टेशन से बेगूसराय जिला नियोजनालय कार्यालय पहुंचने के लिए अभ्यर्थी पन्हास चौक के लिए कोई भी सवारी ले सकते हैं. पन्हास चौक पहुंचने के बाद वीर कुंवर सिंह प्रतिमा के पूरब दिशा में स्थित आईटीआई कैंपस में जाने के बाद संयुक्त श्रम भवन में जिला नियोजनालय के कार्यालय पहुंचकर अभ्यर्थी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
पहले प्रकाशित : 22 अप्रैल, 2023, 22:08 IST
[ad_2]
Source link