Home Bihar Job Alert: पूर्णिया के DRCC में 4 फरवरी को लगेगा रोजगार मेला, 2000 पदों पर होगी सीधी बहाली

Job Alert: पूर्णिया के DRCC में 4 फरवरी को लगेगा रोजगार मेला, 2000 पदों पर होगी सीधी बहाली

0
Job Alert: पूर्णिया के DRCC में 4 फरवरी को लगेगा रोजगार मेला, 2000 पदों पर होगी सीधी बहाली

[ad_1]

विक्रम कुमार झा

पूर्णिया. बिहार के पूर्णिया जिले के डीआरसीसी में चार फरवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा. इस रोजगार मेले में 2,000 से अधिक रिक्त पदों पर सीधी बहाली होगी. पूर्णिया के इच्छुक बेरोजगार युवक-युक्तियां इस जॉब फेयर में पहुंचकर रोजगार हासिल कर सकेंगे. वह इस रोजगार मेले में शैक्षणिक योग्यता आठवीं से लेकर ग्रेजुएशन तक की है. जिसमें कुल 15 कंपनियों के द्वारा नियोजन किया जाना है.

पूर्णिया के जिला नियोजन पदाधिकारी राजेश कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय डीआरसीसी भवन में शनिवार चार फरवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया जाना है. इसमें लगभग 15 कंपनियां शामिल हो रही हैं. इसमें 2,000 रिक्त पदों पर सीधी बहाली की जाएगी. वहीं, बेरोजगार युवक-युवतियां इस रोजगार मेले में पहुंचकर आसानी से रोजगार पा सकेंगे.

आपके शहर से (पूर्णिया)

रोजगार मेले में हिस्सा लेने वाली कंपनियों में बैंकिंग, बीमा, फर्टिलाइज़र, मेडिकल, कोरियर पार्टनर, कंप्यूटर कंपनी, आईटी एवं अन्य कंपनियां शामिल हैं. इनके द्वारा नियोजन मेला मे लगभग 2,000 हजार पदों पर सीधी बहाली की जायेगी.

इन पदों पर अलग-अलग होगी बहाली

रोजगार मेले में आने वाली कंपनियों के द्वारा सेल्स एक्सक्यूटिव, सेल्स रिप्रेजेंटेटिव, इंश्योरेंस एडवाइजर, इंश्योरेंस एजेंट, सिक्योरिटी गार्ड, नर्सिंग, मार्केटिंग, कंप्यूटर ऑपरेटर, सलाहकार, मैनेजर, एजेंसी मैनेजर, सीनियर मैनेजर, हेल्पर, ऑपरेटर, इलेक्ट्रिशियन, केयर टेकर डिलीवरी बॉय, टीम लीडर, फील्ड एग्जीक्यूटिव, असिस्टेंट मैनेजर, लोन अफसर, ब्यूटी टेक्नीशियन सहित अन्य कई पदों पर बहाली की जाएगी.

रोजगार मेला में शामिल होने के लिए शैक्षणिक योग्यता

रोजगार मेले में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं से 12वी से लेकर ग्रेजुएशन या उससे अधिक तक के बेरोजगार युवक-युवतियां पहुंचकर काम पा सकेंगे. रोजगार मेला में भाग लेने के लिए उम्र सीमा 18 से 35 वर्ष होगी.

भाग लेने वाले चयनित अभ्यर्थियों को मिलेगा वेतनमान

रोजगार मेले में अलग-अलग कंपनियों के द्वारा रिक्त पदों पर बहाली की जाएगी. इसके लिये युवक-युवतियों को न्यूनतम 8,000 रुपये और अधिकतम 25,000 रुपये दिये जाएंगे. इसके अलावा, उन्हें भत्ता एवं अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी. कपनियों के द्वारा इनको गुजरात, बेंगलुरू. तमिलनाडु, सहित बिहार एवं अन्य राज्यों में नौकरी दी जाएगी.

टैग: बिहार के समाचार हिंदी में, रोजगार समाचार, रोजगार के अवसर, नौकरी के अवसर, Naukri, Purnia news

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here