Home Bihar Jehanabad News: फाइनेंस कर्मी को गोली मार अपराधियों ने लूटे ढाई लाख, घायल गंभीर हालत में पटना रेफर

Jehanabad News: फाइनेंस कर्मी को गोली मार अपराधियों ने लूटे ढाई लाख, घायल गंभीर हालत में पटना रेफर

0
Jehanabad News: फाइनेंस कर्मी को गोली मार अपराधियों ने लूटे ढाई लाख, घायल गंभीर हालत में पटना रेफर

[ad_1]

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। अपराधी रोजाना बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा घटना मखदुमपुर थाना के विशुनगंज ओपी क्षेत्र के तिलकइ मुसहरी टोला के समीप की है। यहां बाइक सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने भारत फाइनेंशियल कंपनी के कर्मी से ढाई लाख रुपये लूट लिए और विरोध करने पर कर्मी को गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल कर्मी को रेफरल अस्पताल मखदुमपुर में भर्ती कराया है।

दरअसल, भारत फाइनेंशियल कर्मी रौशन कुमार कलेक्शन कर बाइक से मखदुमपुर लौट रहा था। इसी दौरान तिलकइ मुसहरी टोला के समीप एक ही बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उसका पीछा किया। भागने के क्रम में अपराधियों ने गोली चला दी, जो फाइनेंस कर्मी के हाथ को चीरते हुए आर पार हो गया और वह गिर पड़ा। जिसके बाद अपराधियों ने हथियार के बल पर बैग में रखे 2.50 लाख रुपये लूट लिया। घटना के बाद घायल कर्मी को इलाज के लिए मखदुमपुर अस्पताल लाया गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

इधर, सरेराह लूट की घटना से पुलिस हरकत में आ गई और सूचना पाकर मौके पर दलबल के साथ एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय पहुंचे और मामले की छानबीन करने में जुट गए। उन्होंने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here