Home Bihar Jehanabad News: आपसी रंजिश में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, उधर पति ने पत्नी को मारकर किया जख्मी

Jehanabad News: आपसी रंजिश में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, उधर पति ने पत्नी को मारकर किया जख्मी

0
Jehanabad News: आपसी रंजिश में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, उधर पति ने पत्नी को मारकर किया जख्मी

[ad_1]

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद के मखदूमपुर थाना के धराउत गांव में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि घर से ले जाकर कुछ लोगों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। वहीं घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया है। घटना के पीछे पेड़ लगाने को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है। दरअसल, धराउत गांव निवासी शैलेंद्र राम ( 40 ) अपने घर में सो रहे थे, तभी कुछ लोग उनके घर पर आ धमके और उनके साथ मारपीट करने लगे। गांव के ही मिडिल स्कूल के समीप ले जाकर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। वहीं, जब इस बात की सूचना विशुनगंज ओपी पुलिस को मिली तो दल बल के साथ धराउत गांव पहुंची, जहां मृतक के शव को कब्जे में ले लिया।

इधर, घटना की पुष्टि करते हुए विशुनगंज ओपी अध्यक्ष रणधीर कुमार विराजी ने बताया कि घटना शनिवार देर रात की है। मृतक का गांव के लोगों से ही पेड़ लगाने को लेकर विवाद चल रहा था और घटना को उसी रंजिश को लेकर अंजाम दिया गया है। घटना की सूचना पाकर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। साथ ही इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की जा रही है।

पति ने पत्नी को धारदार हथियार से मारकर किया जख्मी
इधर, मखदुमपुर थाना क्षेत्र के आकोपुर गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक पति ने अपने ही पत्नी को धारदार हथियार से मारकर घायल कर दिया। बताया जाता है कि पत्नी मायके जाने के लिए पति से पैसे की मांग कर रही थी। पति ने पत्नी को मायके जाने से मना किया। लेकिन पत्नी मायके जाने के लिए अड़ी रही। इसी बात को लेकर दोनों आपस में लड़ने लगे। इसी दौरान पति ने गुस्से में आकर उसपर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गई। फिलहाल उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here