Home Bihar JDU सांसद ने लोकसभा में उठाया NH-27 (ईस्ट एंड वेस्ट कॉरिडोर) के अधूरे निर्माण का मसला

JDU सांसद ने लोकसभा में उठाया NH-27 (ईस्ट एंड वेस्ट कॉरिडोर) के अधूरे निर्माण का मसला

0
JDU सांसद ने लोकसभा में उठाया NH-27 (ईस्ट एंड वेस्ट कॉरिडोर) के अधूरे निर्माण का मसला

[ad_1]

गोपालगंज. दिल्ली से गुवाहाटी को जोड़ने वाली लाइफलाइन एनएच-27 (ईस्ट एंड वेस्ट कॉरिडोर) के गोपालगंज में अधूरे निर्माण कार्य को जल्द पूरा कराने की मांग लोकसभा में उठी. सोमवार को गोपालगंज के सांसद सह जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ आलोक कुमार सुमन ने लोकसभा के बजट सत्र (Loksabha Budget Session) में मांग रखी है. सांसद ने कहा कि पिछले सत्र में उनके मांग पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने गोपालगंज के बंजारी मोड़ से हजियापुर तक अधूरे एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण कार्य की स्वीकृति दे दी है और काम भी चालू हो गया है.

सांसद ने कहा कि एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर का पद एक साल से खाली रहने की वजह से निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है और जगह-जगह बने एनएच-27 पर गड्ढे को भरा नहीं जा रहा है. सांसद द्वारा एनएच का मुद्दा उठाये जाने के बाद अब निर्माण कार्य में तेजी आने की उम्मीद जगी है. सांसद ने बताया कि एनएचएआइ ने भारतमाला परियोजना के तहत जिले में शेष पड़े 2.7 किलोमीटर में एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कार्य किया जा रहा है. ढ़ाई साल में निर्माण कार्य पूरा कराया जाना है.

सारण बांध को एनएच बनाने की मांग

सांसद ने लोकसभा में सारण बांध पर एनएच निर्माण कार्य को पूरा कराने का प्रस्ताव रखा. सांसद ने कहा कि मंत्रालय ने सारण बांध को एनएच बनाने के लिए स्वीकृति दी जा चुकी है और राशि का आवंटन भी किया गया है. सोनपुर से निर्माण कार्य डुमरियाघाट तक किया जा रहा है, जिसे विस्तारित कर डुमरिया घाट से लेकर यूपी के सिसवा तक अधूरे पड़े सारण बांध को नेशनल हाइवे बनाने की मांग की. सारण बांध को नेशनल हाइवे बनाए जाने से गोपालगंज के लोगों को काफी सहूलियत होगी और शहर भी जाम से मुक्त होगा.

डुमरिया पुल बनाने की फिर उठाई मांग

एनएच-27 का लाइफलाइन गंडक नदी पर बने डुमरिया घाट पुल जर्जर हो चुका है. डुमरिया पुल को बनाने के लिए एक बार फिर से सांसद ने लोकसभा में मांग उठायी है. सांसद ने कहा कि डुमरिया पुल के निर्माण कार्य के लिए केंद्रीय मंत्री ने स्वीकृति दे दी है, लेकिन अबतक निर्माण कार्य चालू नहीं किया गया है.

आपके शहर से (गोपालगंज)

टैग: बिहार के समाचार, गोपालगंज खबर

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here