
[ad_1]
सार
जदयू दफ्तर में छात्र जदयू के नेताओं की ऐसी भिड़ंत हुई कि ललन सिंह ने शुरू में संभालने की कोशिश की और फिर परेशान होकर निकल गए।

जदयू दफ्तर में राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने हंगामा हुआ
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ (PUSU) के चुनाव में जनता दल यूनाईटेड (JDU) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेताओं के बीच शनिवार को गतिरोध दिखा था। बिहार में सत्तारूढ़ इन दोनों दलों के छात्र नेताओं में समन्वय साफ दिख रहा था, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जदयू का टकराव कहीं नहीं दिखा था। सोमवार को इसका प्रमाण सामने भी आया तो जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के सामने। जदयू दफ्तर में छात्र जदयू के नेताओं की ऐसी भिड़ंत हुई कि ललन सिंह ने शुरू में संभालने की कोशिश की और फिर परेशान होकर निकल गए। मुद्दा वही था। पटना विवि छात्र संघ के चार महत्वपूर्ण पद पर जीतने वाले पदधारकों का आरोप था कि छात्र जदयू के पुराने नेताओं ने उनका साथ नहीं दिया, बल्कि कई तो भाजपाइयों का साथ दे रहे थे। अब जदयू की जीत के जश्न में शामिल होने आ गए हैं।
अपने ही सम्मान समारोह में गरमा गए नए पदधारक
सोमवार शाम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की मौजूदगी में छात्र जदयू के नेताओं ने जमकर हंगामा मचाया। प्रदेश जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में आयोजित अपने ही स्वागत समारोह के दौरान पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में जीते उम्मीदवार पुराने छात्र नेताओं से भिड़ गए। कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने सभी नवनिर्वाचित छात्र नेताओं को जीत की बधाई दी और पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया। इसी बीच, चुनाव में जीते जदयू के छात्र नेता पार्टी के पुराने लोगों को देख भड़क गए। सपोर्ट नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पहले हराने में लगे थे और अब जश्न में मुंह दिखाने आए हैं।
कुलबुलाहट नहीं खत्म हुई तो ललन सिंह भी निकल गए
र्यक्रम में मौजूद बाकी वरीय नेताओं के समझाने के बावजूद जब छात्र नेता नहीं माने तो खुद ललन सिंह मंच से नीचे आए और मामले को शांत कराया। हंगामा शांत तो हुआ, लेकिन कुलबुलाहट नहीं खत्म हुई तो राष्ट्रीय अध्यक्ष भी कार्यक्रम से निकल गए। पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में जीते जदयू के छात्र नेताओं का आरोप था कि छात्र जदयू का एक नेता तो चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता के साथ प्रचार-प्रसार कर रहा था।
[ad_2]
Source link