[ad_1]
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ऐसी क्या दुश्मनी है जो इतना जला बोलते हैं चिराग पासवान…. खुद ही देखिए
जगदानंद की पढ़ाई पर उठाया सवाल
एथेनॉल को शराब बोल रहे हैं ये उनकी पढ़ाई लिखाई होगी। अशोक चौधरी ने कहा कि अगर जगदानंद सिंह एथेनॉल को शराब मानते हैं तो ये उनकी पढ़ाई लिखाई होगी। बताते चलें कि बिहार सरकार एथेनॉल उत्पादन और लगाए जा रहे प्लांट को बड़ी उपलब्धि मान रही है। मगर आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने एथेनॉल को शराब बता डाला। जगदानंद सिंह ने कहा कि इथाइल अल्कोहल, एथेनॉल और मिथाइल अल्कोहल सब शराब है। जगदानंद सिंह ने कहा कि एथेनॉल पहले बाइप्रोडक्ट के रूप में बनता था, अब बिहार में डायरेक्ट बनेगा।
चिराग पासवान ‘टॉम डिक हैरी’, जेडीयू के मंत्री ने चिराग को कहा हम उन्हें सीरियस नहीं लेते जानिए क्या कहा
अमरेंद्र प्रताप सिंह का बयान निजी, जेडीयू जातिगत जनगणना के पक्ष में
वहीं जातिगत जनगणना पर बीजेपी के मंत्री के बयान पर भी अशोक चौधरी ने कहा कि बीजेपी के मंत्री अमरेंद्र प्रताप ने अगर ऐसा कहा है कि जातिगत जनगणना की जरूरत नहीं तो ये उनका निजी बयान हो सकता है। भवन निर्माण मंत्री ने जेडीयू की तरफ से बीजेपी को जवाब देते हुए कहा कि जब विधान मंडल में जातिगत जनगणना पर सहमति बनी तो इसमें उनकी भी सहमति थी। जेडीयू का पक्ष रखते हुए अशोक चौधरी ने कहा कि हमारी पार्टी जातिगत जनगणना कराएगी। इससे पिछड़े और हाशिए पर छूट गए लोगों के विकास में तेजी लाने की दिशा में काम करना आसान होगा।
[ad_2]
Source link