Home Bihar Jahanabad News: अब्दुल बारी नगर भवन में दिन भर होता रहा बच्चों का नाच-गाना, जानें वजह

Jahanabad News: अब्दुल बारी नगर भवन में दिन भर होता रहा बच्चों का नाच-गाना, जानें वजह

0
Jahanabad News: अब्दुल बारी नगर भवन में दिन भर होता रहा बच्चों का नाच-गाना, जानें वजह

[ad_1]

रिपोर्ट : हर्षित कुमार

जहानाबाद. जिला मुख्यालय स्थित अब्दुल बारी नगर भवन में भर दिन नाच-गाना होता रहा. बच्चे और युवा तरह-तरह की पेंटिंग करते रहे. बच्चों का एक समूह क्विज भी खेल रहा था. दरअसल, यहां जिला प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जहानाबाद के डीएम रिची पांडेय थे. उन्होंने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया.

इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का चयन जूनियर वर्ग और सीनियर वर्ग में किया गया गया था. जूनियर वर्ग के प्रतिभागियों की उम्र 18 वर्ष और उससे से कम थी जबकि सीनियर वर्ग के प्रतिभागियों की उम्र 18 वर्ष से अधिक थी. इस कार्यक्रम में चित्रकला, क्विज, समूह नृत्य, समूह गायन और नाटक जैसे प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ.

पेंटिंग के दो थीम

चित्रकला प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों को दो थीम दिए गए थे. पहला थीम जल जीवन हरियाली था और दूसरा स्वच्छ भारत अभियान. इन्हीं दोनों थीम पर प्रतिभागियों को पेंटिंग्स बनाने थे. इस चित्रकला प्रतोयगिता में बच्चों ने एक से बढ़कर एक खूबसूरत और मनमोहक पेंटिंग्स बनाए. प्रतिभागियों ने सभी पेंटिंग्स को इस तरह से बनाया गया था मानों ये संदेश पहुंचाने की कोशिश थी कि जल और हरियाली हमारे जीवन के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं और स्वच्छता हमें बीमारियों से दूर रखती है.

पर्यावरण संरक्षण का संदेश

बच्चों ने अपने पेंटिंग्स पर कुछ कोटेशन भी लिखकर संदेश देने की कोशिश की. केंद्रीय विद्यालय की आठवीं की छात्रा निधि कुमारी ने पेंटिंग में लिखा कि धरती, पानी और हवा रखो साफ़…वरना आने वाली पीढ़ी नहीं करेगी माफ़. इस कोटेशन का अर्थ है कि अगर लोग इस धरती और हवा को स्वच्छ नहीं रखेंगे, और पानी का दुरुपयोग और उसे प्रदूषित करेंगे…तो भविष्य में आने वाली पीढ़ी को उसका परिणाम भुगतना होगा. जिसके लिए वो दोषियों को कभी भी माफ नहीं करेगी.

टैग: नृत्य, Jehanabad news, चित्रकारी

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here