Home Bihar Inter Exam : नालंदा में लड़कियों के परीक्षा केंद्र में इकलौते लड़के का था सेंटर, अकेला पाकर नर्वस ..फिर बेहोश

Inter Exam : नालंदा में लड़कियों के परीक्षा केंद्र में इकलौते लड़के का था सेंटर, अकेला पाकर नर्वस ..फिर बेहोश

0
Inter Exam : नालंदा में लड़कियों के परीक्षा केंद्र में इकलौते लड़के का था सेंटर, अकेला पाकर नर्वस ..फिर बेहोश

[ad_1]

नालंदा में लड़कियों के परीक्षा केंद्र में इकलौते लड़के का था सेंटर, अकेला पाकर नर्वस ...फिर बेहोश

नालंदा में लड़कियों के परीक्षा केंद्र में इकलौते लड़के का था सेंटर, अकेला पाकर नर्वस …फिर बेहोश
– फोटो : AMAR UJALA DIGITAL

विस्तार

नालंदा में इंटरमीडिएट परीक्षा देने के क्रम में एक परीक्षार्थी परीक्षा हॉल में ही बेहोश होकर गिर पड़ा। परीक्षा केंद्र पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के द्वारा उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति सामान्य हो गई। यह मामला ब्रिलिएंट कॉन्वेंट निजी स्कूल का है । परीक्षार्थी सचिदानंद प्रसाद का पुत्र मनीष शंकर (17) बताया जाता है। दरअसल अल्लामा इकबाल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र मनीष शंकर का परीक्षा केंद्र ब्रिलिएंट कॉन्वेंट स्कूल सुंदरगढ़ में था। यह केंद्र बिहार शरीफ में पड़ता है। परीक्षा के पहले दिन गणित का पेपर था। मनीष अपने निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंच गया, लेकिन अपने सीट पर पहुंचते ही वह बेहोश हो कर गिर पड़ा। मनीष के परिजन का कहना है कि वह जैसे ही हॉल में घुसा वहां केवल लड़कियां थी। पांच सौ लड़कियों के बीच मनीष अकेला परीक्षार्थी था। ऐसे में उतनी सारी लड़कियों के बीच एक अकेले लड़के को बैठा देने से ऐसी घटना हुई है। महिला ने बताया कि मेरा भतीजा एक बार में इतनी सारी लड़कियों को देखकर नर्वस हो गया बेहोश होकर गिर पड़ा। फिलहाल इलाज कराने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये कैसी चूक

नालंदा में इंटर परीक्षा के लिए कुल 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बिहार शरीफ में 32, राजगीर में 4 और हिलसा में 5 जिसमें छात्राओं के लिए 18 परीक्षा केंद्र तथा छात्रों के लिए 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। छात्राओं के लिए बिहारशरीफ में 9, राजगीर में 4 तथा हिलसा में 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उन छात्राओं के लिए बनाए गए ख़ास परीक्षा केन्द्रों में यह केंद्र शामिल है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here