Home Bihar Indian Railways: जल्द शुरू होगा बिहटा-औरंगाबाद रेलखंड का निर्माण, भूमि अधिग्रहण का प्लान तैयार

Indian Railways: जल्द शुरू होगा बिहटा-औरंगाबाद रेलखंड का निर्माण, भूमि अधिग्रहण का प्लान तैयार

0
Indian Railways: जल्द शुरू होगा बिहटा-औरंगाबाद रेलखंड का निर्माण, भूमि अधिग्रहण का प्लान तैयार

[ad_1]

औरंगाबाद. आम बजट  (Union Budget) में इस साल पूर्व मध्य रेल  (East Central Railway) के लिए  6549 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है. इसके साथ ही आंतरिक संसाधनों, पीपीपी सहित अन्य माध्यमों से लगभग 6057 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. इस प्रकार दोनों को मिलाकर कुल 12,606 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इससे बिहटा औरंगाबाद रेलखंड के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण का काम शुरू हो जाएगा.

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि यह रेलवे को आधुनिक, सुरक्षित, पर्यावरण अनुकूल, सस्ती और आरामदायक परिवहन के रूप में बदलने के लिए नए भारत का बजट है. 57 परियोजनाओं के लिए रिकॉर्ड  6606 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है.

बजट 2022-23 में पूर्व मध्य रेल को कुछ प्रमुख मदों में आवंटित राशि का ब्यौरा

• नई लाइन परियोजना के लिए 3438 करोड़ रुपए.
• आमान परिवर्तन कार्य के लिए 265 करोड़ रुपए.
• दोहरीकरण परियोजना के लिए 3028 करोड़ रुपए.
• सड़क संरक्षा कार्य (समपार) के लिए 88.5 करोड़.
• सड़क संरक्षा कार्य (आरओबी/ आरयूबी) के लिए 453.74 करोड.
• रेल पथ नवीकरण के लिए 620 रुपए कोड
• उपभोक्ता सुविधाओं के विकास के लिए 487.20 करोड.
• सिगनल एवं दूरसंचार संबंधी कार्य के लिए 150 करोड़.
• बिजली संबंधी अन्य कार्य (Other electrical works including TRD) के लिए 972.39 करोड़
• पुल संबंधित कार्य के लिए 75 करोड़.वर्क्सशाप के लिए 105 करोड़.
• यातायात सुविधा के लिए 67 करोड
• सोननगर दुर्गावती के बीच 17 आरओबी (डीएफसी) का निर्माण 68 करोड़ रुपए का आवंटन.
• सोननगर-गढ़वा रोड के मध्य 08 व आरा-सासाराम रेलखंड पर 60 समपारों के बदले कुल 68 एलएचएस के निर्माण हेतु 12 करोड़ रुपए का आवंटन
• पूर्व मध्य रेल के 07 विभिन्न स्टेशनों पर इंटीग्रेटेड सिक्यूरिटी सिस्टम हेतु 1.11 करोड़ रुपए का आवंटन.
• प्रमुख स्टेशनों पर लिफ्ट के प्रावधान हेतु 1.27 करोड़ रुपए का आवंटन.
• प्रमुख स्टेशनों पर एस्केलेटर के प्रावधान हेतु 4.27 करोड़ रुपए का आवंटन.
• स्टेशनों पर एएफओबी हेतु 68.40 करोड़ रुपए का आवंटन स्टेशनों के उन्नयन एवं सुधार कार्य हेतु 25 करोड़ रुपए का आवंटन
• गया मेमू शेड के लिए 08 करोड़ रुपए का आवंटन
• बरौनी बाईपास स्टेशन पर यातायात सुविधाओं में सुधार 27 करोड़.

बजट 2022-23 में रेल परियोजनाओं के लिए आवंटन

  • सकरी-हसनपुर (79 किमी) – 60 करोड़
  • खगड़िया-कुशेश्वरस्थान (44 किमी) – 60 करोड़
  • हाजीपुर-सुगौली (150 किमी) – 100 करोड़
  • अररिया-सुपौल (92 किमी) 110 करोड़
  • कोडरमा-रांची (202 किमी) 55 करोड़
  • कोडरमा-तिलैया (65 किमी) 275 करोड़
  • बिहटा-औरंगाबाद 120 किमी 50 करोड़
  • पारसनाथ-मधुबन-गिरीडीह (49 किमी) 50 करोड़
  • रेल सह सड़क पुल, मुंगेर 50 करोड़
  •  नेउरा से शेखपुरा के लिए 525 करोड़
  • सोननगर-दानकुनी – 2000 करोड

दोहरीकरण

  • पाटलिपुत्र-पहलेजाघाट (11) 60 करोड़
  • रमना-सिंगरौली (160 किमी) 250 करोड
  • करेला रोड-शक्तिनगर 160 करोड़
  • गढवा रोड रेल ओवर रेल 60 करोड़
  • गोमो फ्लाई ओवर 125 करोड़
  • हाजीपुर-बछवारा 50 करोड़
  • समस्तीपुर-दरभंगा 50 करोड़
  • सगौली-बाल्मिकीनगर 140 करोड़
  • मुजफ्फरपुर-सगौली 340 करोड़
  • दरभंगा बाईपास 100 करोड़
  • किऊल-गया 77 करोड़
  • रामपुर डुमरा-टाल-राजेंद्र पुल – 400 करोड़
  • धनबाद-सोननगर तिहरी लाईन 1085 करोड़

आपके शहर से (औरंगाबाद)

Tags: Bihar News in hindi, Indian Railways

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here