[ad_1]
बेगूसराय जीआरपी कर रही जांच-पड़ताल
बेगूसराय जीआरपी ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। ये घटना रविवार की रात डाउन कोसी एक्सप्रेस की है। कोसी एक्सप्रेस के दो नंबर प्लेटफार्म पर पहुंचने के साथ ही फर्जी टीटीई यात्रियों से छोड़ देने की गुहार लगाने लगा। मगर यात्रियों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। जीआरपी ने उसके पास से टिकट बनाने वाले रसीद का बंडल, मोबाइल फोन, कॉलेज का आई कार्ड, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ( CBI ) का एक आई कार्ड बरामद किया।
Begusarai News : ट्रेन से फर्जी TTE को पकड़ यात्रियों ने GRP को सौंपा, CBI और रेलवे का फर्जी कार्ड बरामद
Begusarai News : ट्रेन से फर्जी TTE को पकड़ यात्रियों ने GRP को सौंपा, CBI और रेलवे का फर्जी कार्ड बरामद
पकड़े जाने पर यात्रियों को देने लगा पैसा
पकड़ा शख्स अपनी पहचान नालंदा जिले के छबिलापुर थाने के मंजेठा निवासी चंद्रदेव पासवान का पुत्र विक्रम कुमार बताया। जीआरपी को फर्जी टीटीई को सौंपने वाले यात्रियों में शामिल शिवम कुमार ने बताया कि ट्रेन जैसे ही राजेंद्र सेतु को क्रॉस कर बेगूसराय की ओर बढ़ी, तभी एक युवक टिकट चेकिंग करने के लिए हम लोगों के पास आया। उसने अपने आप को जनहित एक्सप्रेस का टीटीई बताते हुए कोसी एक्सप्रेस में टिकट चेकिंग करने की बात कही। जिसके बाद हम लोगों को शक हुआ। पूछताछ में ये पता चल गया कि फर्जी तरीके से टिकट चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली कर रहा है। इसकी शिकायत पुलिस से करने की बात सुनकर युवक ने मुझे छोड़ देने की गुहार लगाने लगा। इसके बदले कुछ पैसे देने के भी बात कहता रहा।
रेलवे के साथ CBI का जाली आई कार्ड भी मिला
फिलहाल, फर्जी टीटीई को हिरासत में लेकर बेगूसराय जीआरपी उससे सघन पूछताछ में जुटी है। थानाध्यक्ष अखिलेश्वर शर्मा ने बताया कि जांच-पड़ताल किया जा रहा है। युवक के पास से कई फर्जी आई कार्ड रेलवे विभाग में टीटीई का आई कार्ड और सीबीआई का आई कार्ड भी उसके पास से बरामद किया गया। जांच-पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की तैयारी में है।
रिपोर्ट संदीप कुमार
[ad_2]
Source link