Home Bihar Indian Railway: कोसी एक्सप्रेस अगले पांच दिनों तक विलंब से चलेगी, जानें पूर्णिया से कितने बजे खुलेगी – kosi express will run late for next 5 days know at what time will open from purnia – News18 हिंदी

Indian Railway: कोसी एक्सप्रेस अगले पांच दिनों तक विलंब से चलेगी, जानें पूर्णिया से कितने बजे खुलेगी – kosi express will run late for next 5 days know at what time will open from purnia – News18 हिंदी

0
Indian Railway: कोसी एक्सप्रेस अगले पांच  दिनों तक विलंब से चलेगी, जानें पूर्णिया से कितने बजे खुलेगी – kosi express will run late for next 5 days know at what time will open from purnia – News18 हिंदी

[ad_1]

नीरज कुमार/बेगूसराय. इन दिनों नन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कोसी एक्सप्रेस अब अगले पांच दिनों तक विलंब से चलेगी. इसको लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने जानाकरी साझा की है. बेगूसराय होकर पूर्णिया से पटना के रास्ते रांची-हटिया को जाने वाली कोसी एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन के समय में रेलवे ने अस्थाई बदलाव किया गया है. कोडरमा स्टेशन पर एनआई कार्य के कारण यह महत्वपूर्ण ट्रेन पांच दिन अब विलंब से खुलेगी.

29 को पूर्णिया कोर्ट से 180 मिनट की देरी से खुलेगी
जानकारी दें कि पूर्णिया कोर्ट से खुलने वाली कोसी एक्सप्रेस 20, 25, 27 एवं 30 नवम्बर को पूर्णिया कोर्ट से 90 मिनट तथा 29 नवम्बर को पूर्णिया कोर्ट से दो घंटे यानी 180 मिनट देर से खुलेगी. जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि धनबाद मंडल के कोडरमा स्टेशन पर एनआई कार्य के मद्देनजर चार जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द, दो ट्रेन पुनर्निधारित एवं चार ट्रेनों का परिचालन नियंत्रित किया जाएगा. कोसी एक्सप्रेस के विलंब से खुलने के कारण बेगूसराय और कोसी बेल्ट से मुख्यता बिहार की राजधानी पटना जाने वाले रेल यात्रियों को अगले 4 दिनों तक लेटलतीफी का दंश झेलना पड़ेगा.

राज्यरानी एक्सप्रेस का चुन सकते हैं विकल्प

बता दें कि सुबह के वक्त पूर्णिया, सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, मोकामा तक के रेल यात्रियों को ऑफिस टाइम में पटना पहुंचाने वाली कोसी एक्सप्रेस की लोकप्रियता यात्रियों के बीच अत्यधिक हैं. ऐसे में एनआई कार्य को लेकर अगले 5 दिन तक कोसी एक्सप्रेस के लेट से चलने के कारण लोगों को अब इसके ऑप्शन में राज्यरानी एक्सप्रेस की सवारी करनी पड़ेगी. हालांकि, इसका टिकट थोड़ा महंगा है. हालांकि अगले 5 दिनों के बाद कोसी फिर अपने नियत समय पर पूर्णिया कोर्ट से हटिया के लिए खुलेगी. इसकेबाद पुनः रेल यात्रियों को एक बार अपने सुविधानुसार सफर करने में आसानी होगी.

टैग: Begusarai news, बिहार के समाचार

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here