Home Bihar IAS Pooja Singhal Case : विशाल चौधरी के 12 मोबाइल से मिला 210 जीबी डाटा, एक लाख पेज में है ‘राज’!

IAS Pooja Singhal Case : विशाल चौधरी के 12 मोबाइल से मिला 210 जीबी डाटा, एक लाख पेज में है ‘राज’!

0
IAS Pooja Singhal Case : विशाल चौधरी के 12 मोबाइल से मिला 210 जीबी डाटा, एक लाख पेज में है ‘राज’!

[ad_1]

रांची : मनी लॉन्ड्रिंग केस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED ) की टीम लगातार छानबीन में जुटी हुई है। हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। नए-नए राजदार और सत्ता के दलाल सामने आ रहे हैं। भ्रष्टाटार के आरोप गिरफ्तार हुईं आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल ( IAS Pooja Singhal ) से जरिये अब तक कई राज बाहर आ चुके हैं, तो कई आने बाकी हैं। ईडी की टीम ने इस मामले में पिछले दिनों विशाल चौधरी के घर छापेमारी की थी।

इन सब के बीच बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया है कि विशाल चौधरी के 12 मोबाइल से लगभग 210 जीबी डाटा मिला है, यानी लगभग 1 लाख पेज या 60 फिल्म का मटेरियल मिला है। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की ओर से यह भी जानकारी दी गयी है कि मामले में जांच को आगे बढ़ाते हुए ईडी ने अमित अग्रवाल, विनोद सिंह और प्रेम प्रकाश के परिवार को बुलाने का फैसला लिया है।

नियम की अनदेखी कर अंगरक्षक लेने की शिकायत
पूजा सिंघल मामले में छानबीन के घेरे में आये सत्ता शीर्ष में रहे लाइजनर प्रेम प्रकाश को नियमों की अनदेखी कर अंगरक्षक दिये जाने की भी शिकायत की गयी है। इस संबंध में हाईकोर्ट के अधिवक्ता ने मुख्य सचिव, डीजीपी और ईडी के संयुक्त निदेशक को पत्र भेज कर अंगरक्षक दिये जाने के मामले में नियमों की अनदेखी होने के मामले में जांच की अपील की गयी है।
झारखंड खनन मामला : आरोपी विशाल चौधरी के पिता त्रिवेणी चौधरी के मुजफ्फरपुर आवास पर ED का छापा
पूजा सिंघल, राम विनोद सिन्हा और अभिषेक झा के बीच जेल में गुफ्तगू
इस बीच यह भी जानकारी मिल रही है कि पूजा सिंघल और रामविनोद सिन्हा तथा अभिषेक झा के बीच जेल में नियमों की अनदेखी कर गुफ्तगू हुई है। जेल के भीतर मौजूद सीसीटीवी में इसकी तस्वीर कैद होने की बात कही जा रही है। इसके अनुसार, जेल प्रशासन की मदद से तीनों एक साथ मिलकर बातचीत करते नजर आ रहे हैं। राम विनोद सिन्हा मनरेगा घोटाले के आरोपी है और ऐसी चर्चा है कि पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा गवाह तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here