[ad_1]
केके पाठक का वीडियो, जिसमें वह गालियां दे रहे हैं।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार में अपर मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत सीनियर IAS अधिकारी केके पाठक की नजर में बिहार और बिहारी कितने खराब हैं, यह दिखाने वाला एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह गाली देते हुए बता रहे हैं कि बिहार में कोई आम आदमी नहीं है। वह सामने बैठे और वीडियो कांफ्रेंसिंग में मौजूद अफसरों को कह रहे हैं कि उन्हें मां-बहन की गाली सुनने के बाद अक्ल आती है। जिस समय वह सरकारी भाषा में ‘असंबद्ध शब्द’ बोल रहे हैं, उस समय बैठक में महिला भी दिख रही हैं। इस वीडियो में वह इंजीनियर को बंदर, गधा, उल्लू का पट्ठा कहते सुने जा रहे हैं। गालियों वाले इनके पिछले वीडियो के वायरल होने पर उन्होंने खुद माफी नहीं मांगी थी। वह जिस संस्थान के यह महानिदेशक हैं, उसके एक संकाय सदस्य की ओर से पत्र जारी किया गया और उसके साथ बिना हस्ताक्षर के जारी प्रेस विज्ञप्ति में गालियों को ‘असंदर्भित शब्द’ लिखा गया था।
जानें, ताजा वीडियो में क्या-क्या कहा पाठक ने
ताजा वीडियो में वह उसी कक्ष में नजर आ रहे हैं, जिसमें पिछली बैठक के दौरान दिखे थे। इस वीडियो में वह सामने बैठे और वीडियो कांफ्रेंसिंग पर जुड़े अफसरों-कर्मियों को डांटते हुए बहुत कुछ कह रहे हैं। पाठक यह बातें कहते सुने जा रहे- “बस मां-बहन की गाली सुनने के बाद अक्ल आती है। अभी तुम्हारी मैडम को फोन लगाता हूं।” (महिला अधिकारी को काॅल लगाने के लिए कहते हैं)। फिर वीडिया कांफ्रेंसिंग हॉल में ही- “सब … सर। अबे … यहां सर ही तो हैं, यहां आम आदमी कौन है बिहार में…। कहां मर गया रोहतास?” जवाब मिलने पर- “अरे ये जो को-ऑपरेटिव का बंदर बैठा है, उसे (अस्पष्ट वाक्य)।” फिर वही बुदबुदाते हुए- “…उल्लू के पट्ठे इंजीनियर गधा। कॉल पर- दस हजार लेता है तो दो, कराओ। सब के सब निकम्मे, गधे कहीं के।”
[ad_2]
Source link